Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एनएचएम पर जननी एक्सप्रेस संचालक संघ ने लगाएं गंभीर आरोप

भोपाल। जननी एक्सप्रेस संचालक संघ ने एनएचएम पर गंभीर आरोप लगाए हैं। संघ के महासचिव वैभव वास्तव ने आरोप लगाते हुए कहा कि एनएचएम ने बाहर की कंपनी को टेंडर देने के लिए लगातार तारीखों में बदलाव किया है और जो कंपनी दूसरे राज्यों में ब्लैक लिस्टेड है उसे मध्यप्रदेश में टेंडर दिया गया है।

नेशनल हेल्थ मिशन पर आरोप लगाते हुए जननी एक्सप्रेस संचालक संघ ने कहा कि जननी 108 एंबुलेंस के लिए जिन गाड़ियों का चयन हुआ है वह गाड़ी दूसरे राज्यों में नहीं चल पाई थी लेकिन मध्य प्रदेश में उन गाड़ियों को टेंडर के माध्यम से सिलेक्ट किया गया है यह बड़ी लापरवाही है। गौरतलब है कि जननी एक्सप्रेस संचालक संघ का टेंडर निरस्त हो गया है जिस कारण से उन्हें रोजगार की समस्या आ गई है। अब संघ सामने आकर एनएचएम पर लगातार आरोप लगा रहा है।

आपको बता दें कि बीती रात से मध्यप्रदेश के सभी जननी वाहन वेंडरों ने अत्यधिक अनुचित कटौती पेमेंट प्रक्रिया का अत्यधिक विलंब के कारण बंद कर दिये हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट