Mradhubhashi
Search
Close this search box.

’नेहरू युवा केंद्र झाबुआ द्वारा ’जल जागरण अभियान’ कार्यक्रम हुआ आयोजित

झाबुआ। नेहरू युवा केंद्र झाबुआ के तत्वाधान में जिला युवा अधिकारी प्रीति पंघाल के निर्देशानुसार सोमवार को राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवीका दीपिकासिंह गवली ओर पंकज मालवीय  ओर युवा मंडल तारखेड़ी द्वारा जल जागरण अभियान’ कार्यक्रम के तहत  युवाओं का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पेटलावद से ब्लॉक समन्वयक रणछोड़ भिड़े  ओर तारखेड़ी हाईस्कूल प्राचार्य नेपालसिंह चौहान उपस्थित रहे ।

कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका दीपिका गवली द्वारा किया गया उन्होंने बताया कि गहराते जल संकट से निजात दिलाने के लिए, बरसात का पानी, जब भी, जहाँ भी, गिरे, उसे वहीं थाम लो अर्थात उसे आगे मत जाने दो, आज के समय मे जल बचाव में बच्चों का अधिक योगदान रहेगा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रणछोड़ भिड़े ने सिंचाई के लिए नई तकनीकों के बारे में युवाओं को जागरूक किया और स्थानीय स्तर पर बेसिन स्तर के एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन को बढ़ावा देना तथा जल संरक्षण, वर्षा जल संचयन, पानी की बर्बादी को कम करने और पानी के पुनः उपयोग को कैसे सुनिश्चित किया जाए ओर गांवों में छतों या इसी तरह की कठोर सतहों से वर्षा अपवाह को पकड़ने के तरीके सिंचाई के लिए नई तकनीकें, स्थानीय स्तर पर बेसिन स्तर एकीकृत जल संसाधन प्रबंधन को बढ़ावा देने के लिए रणनीतियाँ, जल समस्याओं का समाधान , जल निकालने के तरीके और कम तकनीक वाली जल प्रौद्योगिकी , गांवों में स्वच्छ पानी लाने के प्रयास ,जल प्रबंधन प्रथाओं में सुधार जो पानी के उपयोग को कम करते हैं या पानी के लाभकारी उपयोग को बढ़ाते हैं। बेहतर क्षेत्रों में बाढ़ के खतरे को कम करें  इन बिंदुओं युवाओं को प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद तारखेड़ी हाईस्कूल के प्रचार्य श्री नेपालसिंह ने बच्चों को जल के महत्व  के बारे में ओर जल बचाव के बारे मे बताया और  कहा कि यह अभियान हमारे  लिए बहुत ही लाभप्रद है आने वाले समय मे इसकी बहुत जरूरत रहेंगी।

कार्यक्रम का आभार राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक पंकज  मालवीय द्वारा माना गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग पेटलावद से ब्लॉक समन्वयक रणछोड़ भिड़े, तारखेड़ी हाई स्कूल के प्रचार्य नेपालसिंह चौहान , आंगनवाड़ी कार्यकर्ता आनंदी गवली, शांति बैरागी शिक्षक अनिल पाटीदार ,अमृत सांकला,आयदन पटेल, महेश गामड़ ,प्रेमदास वैरागी ,राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका दीपिकासिंह  गवली,पंकज मालवीय ,स्कूल के स्टाफगण  ओर बच्चे उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा दोनों गोडाउन में पानी की व्यवस्था फायर सेफ्टी एवं व्यवस्थित रूप से दस्तावेज की नियमित जांच करने के लिए स्थानीय पुलिस प्रशासन को निर्देश दिए गए।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट