Mradhubhashi
Search
Close this search box.

लोगों की इस तरह मदद कर रहा जैन समाज

जैन समाज

पाटण. गरीब और जरुरतमंदों की सेवा के लिए आगे आकर जैन समाज ने पाटण में लोगों को राशन सामग्री वितरित की।

त्रिस्तुतिक जैन उपाश्रय में पुण्यसम्राट युगप्रभावक गुरुदेव श्रीमद् विजय जयन्तसेन सूरीश्वर महाराजा के शिष्य मुनिराज चारित्ररत्न विजय महाराज की पावन निश्रा में त्रिस्तुतिक जैन संघ पाटण की और से थीरपुर तीर्थ निवासी दोशी छोटालाल हठीचंद भाई परिवार अहमदाबाद की और से पाटण के 110 से अधिक जिनालय के पुजारी और सफाई कर्मचारी एवं 45 से अधिक उपाश्रय के सफाई कर्मचारी और मध्यमवर्गीय परिवारों को 600 रु तक की राशन सामग्री की कीट का वितरण किया।

राशन सामग्री मे खाद्य पदार्थ की 11 वस्तु का इस कीट में समावेश किया गया, वितरण कार्यक्रम में बनासकांठा लोकसभा के सांसद परबतभाई पटेल, गुजरात भाजपा उपाध्यक्ष नंदाजी ठाकोर, गांधीनगर जिला प्रभारी मोहनभाई पटेल, जिला पंचायत विपक्ष नेता अश्विनभाई पटेल, नगर पालिका के पांचाभाई माली, पुर्व पालिका अध्यक्ष देवजीभाई परमार, सिध्धपुर पी आई चिरागभाई गोसाईं एवं लाभार्थी परिवार के वसंतभाई दोशी सहित अनेक राजकीय सामाजिक एवं धार्मिक अग्रणी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम संचालन शहर पुर्व उपप्रमुख संजयभाई मोदी ने किया और आयोजन को सफल बनाने में रंगबेरंगी फर्म के स्टाफ शैलेश भाई पटेल सहित अन्य कर्मचारी एवं गुरु सेवक शुभम राजपुत का विशेष योगदान रहा।

 इस प्रसंग पर मुनिराज श्री निपुण रत्न विजय जी महाराज ने पुजारी एवं सफाई कर्मचारियों को परमात्मा की पुजा की महिमा और जिनालय की शुध्दि रखने के बारे में समझाया।

पाटण से मृदुभाषी के लिए योगेन्द्र नाहर की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट