Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कनाडा में किंगमेकर बने भारतीय मूल के जगमीत सिंह, चुनाव में जीती 27 सीटें

कनाडा: कनाडा में हुए आम चुनाव में हिंदुस्तानियों का डंका बजा है और सत्ता की चाभी भी उनके पास में है। आम चुनाव में भारतीय मूल के 17 नेताओं ने जीत दर्ज की है।

न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी ने जीती 27 सीटें

कनाडा में हुए आम चुनाव में भारतीय पंजाबी मूल के जगमीत सिंह के नेतृत्व वाली न्यू डेमोक्रेटिक पार्टी ने 27 सीटें जीती हैं। इनमें से 17 विजयी प्रत्याशी भारतीय मूल के हैं और इन 17 में से भी 16 पंजाबी मूल के हैं। जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी ने सर्वाधिक 157 सीटें जीती हैं। बहुमत का आंकड़ा 170 है। इस तरह के सत्ता के सूत्र जगमीत सिंह के हाथों में हैं।

बहुमत से दूर ट्रूडो सरकार

जीतने वाले प्रमुख भारतीयों में रक्षा मंत्री हरजीत सज्जन (वैंकूवर दक्षिण), मंत्री बर्दिश चागर (वाटरलू) , मंत्री अनीता आनंद (ओकविला), अंजू ढिल्लों, रूबी सहोता, सोनिया सिद्धू, अनीता आनंद और बर्दिश चागर हैं। कनाडा की कंजरवेटिव पार्टी ने 121 सीटें जीती हैं। ब्लॉक क्यूबेकोइस ने 32 सीटें जीती हैं। जस्टिन ट्रूडो 2019 से अल्पमत की सरकार चला रहे हैं। ट्रूडो ने अल्पमत की सरकार से बचने के लिए मध्यावधि चुनाव करवाने का ऐलान किया था, लेकिन एक बार फिर वह अपने दम पर बहुमत जुटाने में कामयाब नहीं हो सके।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट