Mradhubhashi
Search
Close this search box.

बुधवार को शपथ लेंगे जो बाइडन, जानिए शपथ ग्रहण समारोह की खास बातें

वाशिंगटन: जो बाइडन बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेंगे। उनके साथ भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति पद की शपथ लेंगी। मुख्य न्यायाधीश जॉन रॉबर्ट्स स्थानीय समयानुसार 12 बजे बाइडन को शपथ दिलाएंगे। निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन के बाद इस जगह को किले में बदल दिया गया है।

सख्त हुए सुरक्षा इंतजाम

शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर सुरक्षा इंतजाम काफी सख्त किए गए हैं। नेशनल गार्ड्स के 25 हजार से अधिक जवान सुरक्षा में तैनात किए जाएंगे। 78 साल के जो बाइडन 127 साल पुरानी बाइबिल के साथ शपथ लेंगे। इस दौरान उनकी पत्नी जिल बाइडन अपने हाथों में बाइबिल लिए उनके साथ खड़ी रहेंगी। शपथ लेने के बाद राष्ट्रपति के तौर पर देश के नाम अपना पहला संदेश देंगे। बाइडन के भाषण को भारतीय मूल के अमेरिकी नागरिक विनय रेड्डी तैयार कर रहे हैं।

कमला हैरिस दो बाइबिल के साथ लेगी शपथ

56 साल की कमला हैरिस, जो पहली अश्वेत और पहली दक्षिण एशियाई अमेरिकी उपराष्ट्रपति बनी है को सुप्रीम कोर्ट की पहली लैटिन सदस्य जज सोनिया सोटोमेयर पद की शपथ दिलाएंगी। सोटोमेयर ने ही इडन को 2013 में उपराष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई थी। कमला हैरिस दो बाइबिल के साथ शपथ ग्रहण करेंगी। जिसमें से एक पारिवारिक मित्र रेगिना शेल्टन की और दूसरी अफ्रीका मूल के अमेरिकी सुप्रीट कोर्ट के न्यायाधीश थुरगूड मार्शल की होगी।

जेनिफर लॉपेज देगी समारोह में प्रस्तुति

निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि वह शपथ ग्रहण समारोह में शिरकत नहीं करेंगे। सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में गायिका-नृत्यांगना लेडी गागा राष्ट्रगान गाएंगी और अमांडा गोरमैन इस खास मौके के लिए लिखी गई एक कविता का पाठ करेगी। अभिनेत्री-गायिका जेनिफर लॉपेज भी इस अवसर पर अपना प्रोग्राम पेश करेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट