Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भोपाल में 22 दिन बाद हुई झमाझम बारिश

भोपाल। मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में रात से ही झमाझम बारिश का दौर जारी है। इसकी वजह से बहुत सी जगहों पर नदी-नाले उफान पर हैं। लगातार बारिश होने से शहर से लगे वाटर फॉल भी शुरू हो गए हैं। तवा डैम का जलस्तर भी 6 फीट तक बढ़ गया है।

भोपाल में करीब 22 दिन के इंतजार के बाद सुकून देने वाली बारिश शुरू हुई जिसमें गुरुवार की सुबह रुक-रुक कर शहर में बारिश होती रही, तो रात को बारिश ने रफ्तार पकड़ी, शुक्रवार और शनिवार को सुबह से ही तेज़ बारिश ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया, वहीं बारिश होने से सामान्य तापमान 2 डिग्री से कम हो गया है। हालांकि जुलाई का कोटा अभी भी पूरा नहीं हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार अभी तीन-चार दिन तक पानी गिरेगा। कभी रुक-रुक कर तो कभी तेज़ बारिश हो सकती है ।

मौसम वैज्ञानिक जेपी विश्वकर्मा ने बताया कि एक और अच्छी खबर यह है कि 27 जुलाई को भी एक लो प्रेशर एरिया बन रहा है। अगर वह बनता है, तो जुलाई के अंत में पूरे सप्ताह वर्षा हो सकती है । अभी तक भोपाल में 24 घंटे में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट