Mradhubhashi
Search
Close this search box.

MP में दिवाली पर हो सकती है बारिश: 20 अक्टूबर तक अलर्ट

बंगाल की खाड़ी के चक्रवाती सिस्टम की वजह से एक बार फिर मध्यप्रदेश तरबतर हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ट्रफ लाइन मध्यप्रदेश से होकर उत्तराखंड की ओर जा रही है। बारिश का दौर 20 अक्टूबर या इसके बाद भी जारी रह सकता है। यानी 24 अक्टूबर को दिवाली पर भी बारिश हो सकती है। शुक्रवार को भोपाल, ग्वालियर समेत आधे प्रदेश में रिमझिम या तेज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने अलर्ट भी जारी किया है। गुरुवार रात भी भोपाल में तेज बारिश हुई।

Bihar Weather heavy rain lightning orange alert in 20 districts including  patna muzaffarpur today - Bihar Weather: पटना, मुजफ्फरपुर समेत 20 जिलों में  आज आंधी-बारिश और ठनका गिरने का अलर्ट

प्रदेश में एक सप्ताह के भीतर मौसम ने फिर करवट बदल ली। इससे दशहरे की रंगत फीकी हो गई। दशहरे के दिन प्रदेशभर में बारिश हुई। रावण के पुतले बारिश में भीग गए थे। इससे रावण दहन के कार्यक्रम में खलल पड़ा। राजधानी भोपाल में रातभर बारिश होती रही। वहीं, गुरुवार को मौसम में ठंडक घुली रही। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि 12 अक्टूबर तक प्रदेश में मध्यम या तेज बारिश होने के आसार हैं। बंगाल की खाड़ी के चक्रवाती सिस्टम बनने और ट्रफ लाइन मध्यप्रदेश से गुजरने के कारण मौसम बदला है। 20 अक्टूबर तक रिमझिम बारिश का दौर जारी रहेगा।

UP Weather Forecast Heavy rain Alert for next 24 hours in 32 district with  high risk in flooded areas - UP Weather: 32 जिलों में अगले 24 घंटे के लिए  भारी बारिश

इन संभाग/जिलों में बारिश होने के आसार

6 से 9 अक्टूबर तक: ग्वालियर, बुंदेलखंड, बघेलखंड, भोपाल और नर्मदापुरम।
9 से 12 अक्टूबर तक: भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर, बघेलखंड, इंदौर और महाकौशल।
12 से 15 अक्टूबर तक: बुंदेलखंड, इंदौर, भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा, बैतूल, खंडवा में कहीं-कहीं हल्की से तेज बारिश।
15 और 18 अक्टूबर तक: गुना, अनूपपुर, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, रायसेन, विदिशा, सीहोर और छिंदवाड़ा।
18 से 21 अक्टूबर तक: बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, रायसेन, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, निवाड़ी, छतरपुर और दमोह।
21 से 24 अक्टूबर तक: बालाघाट, ग्वालियर, शिवपुरी, श्योपुरकलां, विदिशा में कहीं-कहीं

MP Weather Update Today 8-3-3033: 3 systems active, rain-lightning alert in  22 districts, know Whole Week condition | MP Weather: मप्र के 22 जिलों में  बारिश की चेतावनी, बिजली गिरने का भी

आज इन जिलों के लिए यलो अलर्ट

नर्मदापुरम, हरदा, बैतूल, विदिशा, सीहोर, बुरहानपुर, खरगोन, धार, इंदौर, देवास, गुना, बालाघाट, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ समेत सागर, भोपाल, नर्मदापुरम, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर और चंबल संभागों के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। यहां मध्यम या तेज बारिश होने के आसार है। गरज के साथ बिजली चमकने या गिरने की भी संभावना बनी रहेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट