Mradhubhashi
Search
Close this search box.

दो दिनों तक बारिश के आसार, जानिए प्रदेशभर के मौसम का हाल

भोपाल। मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। सितंबर में अभी तक हुई बारिश ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। मौसम विभाग का कहना है कि प्रदेश में एक और सिस्टम सक्रिय हो गया है। विभाग ने प्रदेश के 3 जिलों में ऑरेंज और 10 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया है। इसके बावजूद प्रदेश में 1 जून से अभी तक सामान्य से 3 फीसदी बारिश कम हुई है। मौसम विभाग का कहना है कि सितंबर महीने में बारिश ने पिछले दस साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। सूबे में 16 दिनों में ही 5.5 इंच पानी गिर चुका है। एक तरफ भोपाल में बारिश का कोटा सामान्य से अधिक हो गया, वहीं दूसरी तरफ इंदौर सहित 7 जिले पहले से बेहतर स्थिति में पहुंच चुके हैं।

6 इंच और बारिश की है जरूरत

मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर और बंगाल की खाड़ी में द्रोणिका बनने से इसका असर गुजरात के साथ मप्र के कुछ हिस्सों में रहेगा। इस वजह से इंदौर, धार, झाबुआ, खंडवा, खरगोन आदि स्थानों पर दो दिन अच्छी बारिश होने की संभावना हैं। प्रदेश में इस साल बारिश का कोटा पूरा होने के लिए अभी 6 इंच और बारिश की दरकार है। मौसम विभाग ने 19 और 20 सितंबर को बारिश की संभावना जताई है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट