Mradhubhashi
Search
Close this search box.

गुजरात में ईसूदान गढ़वी होंगे AAP के सीएम कैंडिडेट, केजरीवाल ने किया ऐलान

आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने गुजरात में अपने सीएम चेहरे का ऐलान कर दिया है. केजरीवाल ने ईसूदान गढ़वी को अपना सीएम पद का चेहरा घोषित कर दिया है. केजरीवाल ने 29 अक्टूबर को सूरत में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर लोगों से पूछा था कि वो किसे सीएम पद पर देखना चाहते हैं.

गुजरात में आम आदमी पार्टी के सीएम पद के चेहरे के लिए पाटीदार नेता गोपाल इटालिया, अल्पेश कथेरिया, कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए इंद्रनील राज्य गुरु, मनोज सुरथिया का नाम चल रहा था, लेकिन अरविंद केजरीवाल ने जनता द्वारा मांगी गई राय के आधार पर पूर्व पत्रकार ईशूदान गढ़वी के नाम की घोषणा कर दी। ईशुदान गढ़वी अभी आम आदमी पार्टी के नेशनल जॉइंट जनरल सेक्रेटरी हैं. राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बताया कि गुजरात की 16 लाख 48 हजार 500 जनता ने अपनी राय दी है. गुजरात की 16 लाख से ज्यादा लोगों की राय के आधार पर उन्होंने फैसला लिया है. यहां की जनता ने ईशूदान गढ़वी को चुना है. इसलिए हमारी पार्टी का सीएम फेस वही होंगे. उन्होंने कहा कि गुजरात बदलाव की तरफ बढ़ रहा है. AAP नया इंजन, नई उम्मीद है.

गुजरात में ईसूदान गढ़वी होंगे AAP के सीएम कैंडिडेट, केजरीवाल ने किया ऐलान -  Isudan Gadhvi AAP CM candidate in Gujarat Kejriwal announced ntc - AajTak

गुजरात में दो चरणों में विधानसभा चुनाव होंगे. पहले चरण में 89 सीटों पर 1 दिसंबर, तो दूसरे चरण में 93 सीटों पर 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, जबकि गुजरात चुनाव के नतीजे हिमाचल प्रदेश के साथ ही 8 दिसंबर को आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार और चुनाव आयुक्त अनुप चंद्र पांडेय ने बताया कि इस बार 51782 पोलिंग स्टेशन्स पर 4.9 करोड़ वोटर वोट डालेंगे. इस बार गुजरात में 3,24,422 नए वोटर जोड़े गए हैं.

भाई बनकर आपके परिवार की जिम्मेदारी संभालूंगा- केजरीवाल

इससे पहले सीएम केजरीवाल ने एक वीडियो ट्वीट कर गुजरात के लोगों से कहा, ‘नमस्कार! कैसे हो, आपने मुझे अपने परिवार का हिस्सा माना है. अपने परिवार का हिस्सा माना है न. मुझे प्यार करने के लिए बहुत-बहुत आभार. मैंने आपको वचन दिया था कि आपका भाई बनकर आपके परिवार की जिम्मेदारी संभालूंगा. मैं आपका भाई हूं, आपके परिवार का हिस्सा हूं. मुझे एक मौका दो और मैं तुम्हें मुफ्त बिजली दूंगा, स्कूल और अस्पताल बनाएं… और आपको अयोध्या के राम मंदिर ले जाएंगे. बस एक बार एक मौका AAP को दीजिए. जीवन भर आपका भाई बनकर रहूंगा.’

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट