Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कहीं आपका आधार कार्ड भी तो नकली नहीं? जानें कैसे लगा सकते हैं घर बैठे पता

अगर आप कोई सरकारी या गैर-सरकारी काम करवाने जाते हैं, तो आपको कई तरह के दस्तावोजों की जरूरत पड़ती है। इसमें से एक आपका आधार कार्ड है, जिसके लिए अगर ये कहा जाए कि ये आज की जरूरत बन चुका है तो शायद इसमें कुछ गलत न हो। बैंक में खाता खुलवाना हो, सिम कार्ड लेना हो, राशन कार्ड बनवाना हो, सरकारी योजनाओं में सब्सिडी लेनी हो, गैस कनेक्शन लेना हो आदि जैसे कई अन्य कामों के लिए भी आधार कार्ड की जरूरत पड़ती है। लेकिन जरा सोचिए कि अगर आपका आधार कार्ड ही नकली निकले तो फिर आप क्या करेंगे? दरअसल, जालसाज थोड़े से पैसे के लालच में फर्जी तरीके से लोगों के नकली आधार कार्ड बनाने से भी बाज नहीं आ रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी अपने आधार कार्ड के बारे में जानना चाहते हैं कि ये असली है या फिर नकली। तो चलिए इसका तरीका जानते हैं।

स्टेप 1

  • अगर आपके मन में भी ये उलझन है कि कहीं आपका आधार कार्ड नकली तो नहीं है, तो ऐसी स्थिति में आप इसकी जांच कर सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट https://myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar पर जाना है।

स्टेप 2

  • फिर आपको ‘लॉगिन’ वाले विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर और स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करना है।

स्टेप 3

  • इसके बाद आपको ‘सेंड ओटीपी’ वाले विकल्प पर क्लिक करना है। फिर आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा, जिसे यहां दर्ज करके लॉगिन पर क्लिक करना है।

स्टेप 4

  • अब अगर इसके बाद आपके सामने सर्विसेज के विकल्प खुल जाते हैं, जैसे- डाउनलोड आधार, ऑर्डर पीवीसी आदि। तो आपका आधार कार्ड ठीक है। लेकिन अगर ये विकल्प नहीं आते हैं तो आपके आधार में दिक्कत हो सकती है। इसके अलावा ओटीपी न आने की स्थिति में आपको पहले अपने आधार में अपना मोबाइल नंबर अपडेट करवाना होगा।
ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट