Mradhubhashi
Search
Close this search box.

एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ आयरन डिफिशिएंसी एनीमिया जागरूकता सप्ताह

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ के एल राठौर ने जानकारी देते हुए बताया कि एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत आयरन डिफिशिएंसी एनीमिया जागरूकता सप्ताह जिले में दिनांक 26 नवंबर से 2 दिसंबर 2021 तक मनाया जाएगा ।  जो कि जिले में ए.एन.सी क्लीनिक , स्कूल , आंगनवाड़ी केंद्रों पर एनीमिया से मुक्ति की जानकारी दी जाएगी । इस संबंध में जिला चिकित्सालय मंदसौर में गर्भवती महिलाओं ,धात्री महिलाओं एवं परिवार के सदस्यों को डॉ अनिल कुमार पामेचा शिशु रोग विशेषज्ञ द्वारा जानकारी दी गई कि प्रत्येक 10 में से लगभग 7 बच्चे , 10 में से 5 किशोरियों , 10 में से 3 किशोर , 10 में से 5 महिलाओं में खून की कमी (एनीमिक ) मिलती है ।

एनीमिया के लक्षण –

थकान लगना , सांस फूलना , हाथों और पैरों का सुन्न पड़ना , दैनिक कार्यों में थकावट , आंखों के नीचे और जीव का पीलापन , बार-बार बीमार पड़ना , ध्यान और एकाग्रता में कमी , पैरों में सूजन एवं सिर में दर्द रहना आदि है ! जिसका मुख्य कारण आयरन युक्त भोजन का सेवन ना करना , आयरन की गोली या सिरप का सेवन ना करना , मासिक रक्तस्राव ,  पेट में कीड़े आदि ।

डॉ रितु शर्मा महिला रोग चिकित्सक ने बताया कि आयरन की कमी (अनीमिया ) से बचा जा सकता है – आयरन सिरप/ आयरन की गोली , कृमि नाशक गोली , आयरन फोलिक एसिड , विटामिन B12 से फोर्टीफाइड आहार का सेवन , आयरन युक्त खाद्य पदार्थों का सेवन एवं खट्टे फलों का उपयोग , व्यक्तिगत एवं खानपान से संबंधित स्वच्छता रखने से ।

महिला एवं शिशु ओपीडी में डॉ अनिल पामेचा द्वारा शपथ दिलाई गई कि हम आयरन युक्त भोजन एवं आयरन की गोलियों का सेवन करेंगे ।

जागरूकता कार्यक्रम में डॉ मीना वर्मा , डॉ एम एल कश्यप जिला मीडिया अधिकारी , श्री नरेंद्र अरोरा परामर्शदाता , प्रीति व्यास , सुमन पांडे , रूबी यादव , रानी वसुनिया स्टाफ नर्स तथा गर्भवती महिलाएं , धात्री महिलाएं एवं उनके परिवार के सदस्यों ने भाग लिया ।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट