Mradhubhashi
Search
Close this search box.

हिजाब से आजादी के लिए सड़कों पर ईरान की मुस्लिम महिलाएं, नकाब उतार खुले बालों में बना रहीं वीडियो

इस्लामिक देश ईरान में हिजाब का जबरदस्त विरोध हो रहा है। ईरानी महिलाएं हिजाब के विरोध में सड़कों पर हैं। यही नहीं, वे पब्लिक में अपना नकाब हटाकर उसका वीडियो भी बना रही हैं। ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी के मुताबिक ये महिलाएं हिजाब हटाने के वीडियो पोस्ट कर इस्लामिक रिपब्लिक के सख्त हिजाब नियमों का विरोध कर रही हैं। 

अहम बात यह रही कि विरोध के लिए इन महिलाओं ने 12 जुलाई का दिन चुना। इस दिन को ईरान ‘हिजाब और शुद्धता के राष्ट्रीय दिवस’ के रूप में मनाता है। इस दौरान सरकारी संस्थानों और एजेंसियों को पूरे हफ्ते के लिए हिजाब को बढ़ावा देने का निर्देश दिया जाता है। पिछले कुछ महीनों के दौरान यहां की सिक्योरिटी फोर्सेस ने सख्ती से ड्रेस कोड लागू करने का प्रयास किया है।

प्रदर्शन के दिन ही ईरानी टेलीविजन ने ‘हिजाब और शुद्धता’ सेरेमनी का एक वीडियो टेलीकास्ट किया, जिसमें 13 महिलाएं हरे हिजाब और लंबे सफेद कपड़े पहने हुए दिखाई दे रही थीं। ये महिलाएं कुरान की आयतों पर आधारित एक गाने पर डांस कर रही थीं। उस आयत में महिलाओं के परदे पर जोर दिया गया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर इस वीडियो का मजाक भी उड़ाया गया।

1979 में इस्लामिक रिवॉल्यूशन के बाद से ही ईरान में हिजाब नियम प्रचलित है। कानून के तहत 9 साल से अधिक उम्र की लड़कियों और महिलाओं को सार्वजनिक तौर पर सिर ढंकना अनिवार्य है। हालांकि, देश में अलग-अलग राष्ट्रपति के शासन के दौरान इनकी सख्ती को कम या अधिक होती रहती है। ईरानी राष्ट्रपति इब्राहिम रायसी ने हिजाब कानून के विरोध को इस्लामी समाज में नैतिक भ्रष्टाचार कहा। फिर भी महिलाओं ने रंगीन स्कार्फ पहनकर और अपने कुछ बाल दिखाकर कानून से बचने का रास्ता खोज लिया है। इस महीने की शुरुआत में, ईरान के पूर्वोत्तर इलाके में एक आदेश जारी किया गया था। इसमें बिना हिजाब वाली महिलाओं को ऑफिस और बैंकों में जाने या मेट्रो सर्विस का इस्तेमाल करने से रोक लगाने की बात कही गई।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट