Mradhubhashi
Search
Close this search box.

iQOO Neo 6 की लॉन्च डेट कन्फर्म, जानें कीमत और फीचर्स

स्मार्टफोन ब्रांड iQoo की फ्लैगशिप सीरीज 9 में एक और स्मार्टफोन की एंट्री हो गई है। कंपनी ने आज यानी 2 अगस्त को iQoo 9T 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। iQoo 9T 5G में क्वालकॉम Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और वीवो की V1+ इमेजिंग चिप का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 50 मेगापिक्सेल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप, 4,700mAh की बैटरी और 120W का फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है। चलिए जानतें है फोन में आपको और क्या-क्या स्पेसिफिकेशन और फीचर्स मिलने वाले हैं। 

iQoo 9T 5G की कीमत

iQoo 9T 5G को अल्फा और लिजेंड कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। फोन को 2 स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है। फोन के 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 49,999 रुपये और 12 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 59,999 रुपये है। iQoo 9T 5G को 2 अगस्त से कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म अमेजन से खरीदा जा सकता है। आईसीआईसीआई ( ICICI) बैंक क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर ग्राहकों को 4,000 रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा। 

iQoo 9T 5G की स्पेसिफिकेशन

iQoo 9T 5G एंड्रॉयड 12 आधारित Funtouch OS 12 के साथ आता है। फोन में 6.78 इंच की फुल एचडी प्लस E5 एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और (1,080 x 2,400 पिक्सल) रिजॉल्यूशन के साथ आती है। डिस्प्ले में 1500 निट्स की पीक ब्राइटनेस भी देखने को मिलती है। फोन में क्वालकॉम Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर और वीवो की V1+ इमेजिंग चिप का सपोर्ट दिया गया है। फोन में 12 जीबी तक LPDDR5 रैम के साथ 256 जीबी की UFS 3.1 स्टोरेज मिलती है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट