Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IPL 2021: वानखेड़े में भिड़ेंगे आज कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्‍थान रॉयल्‍स, जानें दोनों टीमों की खास बातें

IPL 2021: आईपीएल के आज 18 वे मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स और राजस्‍थान रॉयल्‍स के बीच भिड़ंत होगी। फॉर्म के मामले में दोनों ही टीमें खराब दौर से गुजर रही हैं और यही वजह है कि दोनों टीमें अंक तालिका में सबसे नीचे हैं।

दोनों टीम का इस बार नहीं रहा अच्छा प्रदर्शन

इयोन मोर्गन के नेतृत्‍व वाली कोलकाता नाइटराइडर्स आईपीएल की अंक तालिका में सातवें तो संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्‍थान रॉयल्‍स आठवें स्‍थान पर काबिज है। दोनों टीमों के बल्‍लेबाजी क्रम को देखते हुए लगता है कि फैंस को एक हाई स्‍कोरिंग मुकाबला देखने को मिल सकता है। केकेआर के पास कई धाकड़ बल्‍लेबाज है, लेकिन उसके टॉप ऑर्डर को दमदार प्रदर्शन करने की जरूरत है। आंद्रे रसेल, दिनेश कार्तिक और पैट कमिंस ने सीएसके के खिलाफ जबर्दस्‍त पारियां खेली और ये खिलाड़ी चाहेंगे कि अब जिम्‍मेदारी से खेलकर टीम की जीत के नायक बने।

वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा आज का मैच

राजस्‍थान रॉयल्‍स को पिछले मैच में करारी शिकस्‍त झेलनी पड़ी। उसकी परेशानी भी यही है कि टॉप ऑर्डर नहीं चल रहा है। राजस्‍थान रॉयल्‍स को अपने स्‍टार खिलाड़‍ियों की कमी खल रही है। जोफ्रा आर्चर चोट के कारण आईपीएल से बाहर हो गए हैं। बेन स्‍टोक्‍स पहले ही सर्जरी कराने के लिए इंग्‍लैंड रवाना हो चुके हैं। लियाम लिविंगस्‍टोन ने बबल में थकान का हवाला देते हुए आईपीएल बीच में ही छोड़ने का फैसला कर लिया। मुंबई की पिच के लिए दोनों टीमों को ऐसे गेंदबाजों की जरूरत है, जो रन पर लगाम कस सके। पिच के बर्ताव को देखते हुए लगता है कि दोनों टीमें अपने स्पिनर्स पर निर्भर रहेंगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट