Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IPL-16 : धोनी के धुरंधरों पंड्या के पंटरों ने हराया

IPL-16 : धोनी के धुरंधरों पंड्या के पंटरों ने हराया

IPL-16 : अहमदाबाद। आईपीएल-16 का शुक्रवार को रंगारंग आगाज हुआ। ओपनिंग सेरेमनी की बाद टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला गया।

IPL-16 : इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन के पहले मैच में डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपरकिंग्स को हराते हुए टूर्नामेंट का आगाज जीत से किया। मैच का फैसला आखिरी ओवर में हुआ। पहले राशिद खान (तीन गेंद में नाबाद 10 रन) ने मैच पलटा और फिर राहुल तेवतिया (14 गेंद में 15 रन) ने चिर परिचित अंदाज में लगातार दो बाउंड्री जड़ते हुए फिनिश किया।

IPL-16 : टॉप ऑर्डर में ओपनर शुभमन गिल ने फिफ्टी ठोकी। मैच में टॉस गंवाकर चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए थे। जवाब में घरेलू दर्शकों के बीच खेल रही गुजरात टाइटंस 20वें ओवर में चार गेंद पहले 182 रन बनाकर मैच जीत लिया।

इससे पहले चेन्नई सुपरकिंग्स के रुतुराज गायकवाड़ ने आईपीएल का पहला अर्धशतक लगाया। वह अपने शतक से सिर्फ आठ रन से चूक गए। उन्होंने 50 गेंद पर 92 रन बनाए।

एक छोर से लगातार गिर रहे विकेट के बीच उन्होंने डटकर बल्लेबाजी की जिसकी बदौलत टीम गुजरात टाइटंस के खिलाफ सीजन के पहले मैच में सात विकेट पर 178 रन का सम्मानजक स्कोर खड़ा करने में सफल हो गई। गायकवाड़ के अलावा चेन्नई के बाकी बल्लेबाज नाकाम रहे। इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सका है कि उनके बाद सबसे बड़ा योगदान मोईन अली (23 रन) का रहा।

IPL-16 : गुजरात की विस्फोटक शुरूआत

179 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी गुजरात को शुभमन गिल और रिद्धिमान साहा ने तेज शुरूआत दिलाई। दोनों ने 37 रन की पार्टनरशिप की, साहा 25 रन बनाकर राजवर्धन हंगरगेकर का शिकार हुए। गिल ने साई सुदरशन के साथ पारी आगे बढ़ाई और पावरप्ले के 6 ओवर में टीम का स्कोर 65 तक ले गए।

IPL-16 : गायकवाड का अर्धशतक, चेन्नई ने बनाए 178 रन

टॉस हारकर बैटिंग करने उतरे चेन्नई के बल्लेबाजों ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 178 रन बनाए। ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने सबसे ज्यादा 92 रन बनाए। मोइन अली ने 23 रन बनाए। मध्य क्रम पर शिवम दुबे ने 19 और कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 14 रन बनाए।

IPL-16 : ॠळ के लिए मोहम्मद शमी, राशिद खान और अल्जारी जोसेफ ने 2-2 विकेट लिए। चेन्नई सुपर किंग्स को ओपनिंग बैटर ऋतुराज गायकवाड ने विस्फोटक शुरूआत दिलाई। उन्होंने पहले 23 बॉल में हाफ सेंचुरी पूरी की और फिर अपनी टीम का स्कोर 150 के पार ले गए। वह अंत में 50 बॉल पर 92 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ का शिकार हुए। इस पारी में उन्होंने 4 चौके और 9 छक्के लगाए।

IPL-16 : धोनी के धुरंधरों पंड्या के पंटरों ने हराया

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट