Mradhubhashi
Search
Close this search box.

International Yoga day: प्रधानमंत्री मोदी ने मैसूर पैलेस ग्राउंड में किया योग, बोले- ये जीवन का बना आधार, विश्व के हर कोने में इसकी गूंज

नई दिल्ली: कर्नाटक दौरे के अपने अंतिम दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर मौसूरु के पैलेस मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए. करीब 15000 लोगों ने इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री के साथ योग अभ्यास किया. योग शुरू करने से पहले कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने देश और दुनिया को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई दी.

पीएम मोदी ने कहा कि हम कितने तनावपूर्ण माहौल में क्यों न हों, कुछ मिनट का ध्यान हमें relax कर देता है, हमारी productivity बढ़ा देता है. इसलिए, हमें योग को एक अतिरिक्त काम के तौर पर नहीं लेना है. हमें योग को जानना भी है, हमें योग को जीना भी है. हमें योग को पाना भी है, हमें योग को अपनाना भी है.

उन्होंने कहा कि घर-घर में योग का प्रचार हुआ है. योग ‘पार्ट ऑफ लाइफ’ नहीं बल्कि अब ‘वे ऑफ लाइफ’ बन चुका है. पीएम मोदी ने कहा कि हमें योग को जीना भी है और योग को जाना भी है. पीएम मोदी ने कहा कि मैसूर जैसे भारत के आध्यात्मिक केन्द्रों ने जिस योग-ऊर्जा को सदियों से पोषित किया, आज वो योग ऊर्जा विश्व स्वास्थ्य को दिशा दे रही है. आज योग वैश्विक सहयोग का पारस्परिक आधार बन रहा है.

पीएम मोदी ने कहा कि आज योग मानव मात्र को निरोग जीवन का विश्वास दे रहा है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि इस बार अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की थीम है, Yoga For Humanity. मैं इस थीम के जरिए योग के इस संदेश को पूरी मानवता तक पहुंचाने के लिए संयुक्त राष्ट्र का और सभी देशों का हृदय से धन्यवाद करता हूं.

उन्होंने आगे कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी हमने इस बार “Guardian Ring of Yoga” का ऐसा ही अभिनव प्रयोग विश्व भर में हो रहा है. दुनिया के अलग-अलग देशों में सूर्योदय के साथ, सूर्य की गति के साथ, लोग योग कर रहे. योग की ये अनादि यात्रा अनंत भविष्य की दिशा में ऐसे ही चलती रहेगी. हम सर्वे भवंतु सुखिनः, सर्वे सन्तु निरामया के भाव के साथ एक स्वस्थ और शांतिपूर्ण विश्व को योग के माध्यम से भी गति देंगे. कर्नाटक के मैसूर पैलेस ग्राउंड में करीब 15 हजार लोग पहुंचे हैं, जो सभी एक साथ योग करेंगे. इस बार योग का थीम रखा गया है- ह्यूमेनिटी फॉर योगा.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट