Mradhubhashi
Search
Close this search box.

खिलौनों की जगह जहरीले सांपों से खेलता है ,चार साल का ये स्नैक बॉय

नागदा। छोटी उम्र में बच्चे खिलौनों से खेलना पसंद करते हैं, लेकिन आज हम आपको नागदा के एक ऐसे मासूम बच्चे से मिलाने जा रहे हैं ,जो अपनी उंगलियों के इशारे पर जहरीले सांपों का नचाता है। लोग इस बच्चे को स्नैक बॉय के नाम से जानने लगे हैं।

प्रिंस जहरीले सांपों को उंगलियों पर नचाता है।

नागदा में खिलौनों से खेलने की उम्र में चार साल का मासूम सांपों से खेल रहा है। अपनी उंगलियों के इशारे पर जहरीले सांपों को नचाने वाला प्रिंस साल्वी अपने क्षेत्र में स्नैक बॉय के रूप में जाना जाता है। प्रिंस साल्वी का परिवार उज्जैन चंबल मार्ग पर रतलाम फाटक के नजदीक रहता है, उसके चाचा कमल सिंह सांप पकड़ने का काम करते हैं। प्रिंस अपने चाचा को देखकर ही सांपों से खेलने लगा और अब वह अपने चाचा के साथ जहरीले सांप भी पकड़ने का काम करने लगा है, जो सांपों को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ आता है ।

बच्चे के माता-पिता भी बेखौफ कहते हैं कि ईश्वर ने ही शक्ति दी है ।

प्रिंस की बहादुरी की कहानियां मोहल्ले से लेकर प्रशासनिक गलियारों तक सुनाई पड़ती हैं। जब इसकी जानकारी एसडीएम व आधिकारियों के पास पहुंची तो वो भी मासूम की हिम्मत देख हैरान रह गए, जबकि बच्चे के माता-पिता भी बेखौफ कहते हैं कि ईश्वर ने ही शक्ति दी है तो किस बात का डर है, वही रक्षा करेगा।

प्रिंस के चाचा कमल सिंह बैस नगर पालिका नागदा में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी हैं, वो अक्सर देखता था और सुनता था कि लोगों के घरों या मोहल्ले में सांप निकलने पर लोग उन्हें मार देते थे, तब से कमल ने ठान लिया था कि वो सांपों को रेस्क्यू करेंगे और उन्हें सही सलामत जंगल मे छोड़ देंगे ।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट