Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IOS और एंड्रॉयड दोनों एप में Instagram पड़ा ठप, इंस्टाग्राम यूजर्स ने सर्वर कनेक्शन को लेकर की शिकायत

नई दिल्ली। देश-दुनिया की लोकप्रिय ऑनलाइन एप्लीकेशन इंस्टाग्राम ठप हो चुकी है। इसकी जानकारी इंस्टाग्राम के यूजर्स ने दी है साथ ही यूजर्स ने सर्वर कनेक्शन को लेकर शिकायत भी की है।

डाउनडिटेक्टर पर 2,500 यूजर्स ने शिकायतें की हैं

फेसबुक के स्वामित्व वाला फोटो शेयरिंग एप इंस्टाग्राम भारत समेत कई देशों में ठप पड़ गया है जिससे यूजर्स को काफी परेशानी हो रही है। Instagram को आईओएस और एंड्रॉयड दोनों यूजर्स इस्तेमाल नहीं कर पा रहे हैं। डाउन डिटेक्टर ने भी इंस्टाग्राम के डाउन होने की पुष्टि की है, हालांकि कंपनी की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है। डाउनडिटेक्टर पर 46 फीसदी यूजर्स ने मोबाइल एप में दिक्कत को लेकर, 31 फीसदी ने वेबसाइट और 24 फीसदी यूजर्स ने सर्वर कनेक्शन को लेकर शिकायत की है। खबर लिखे जाने तक डाउनडिटेक्टर पर 2,500 यूजर्स ने शिकायतें की हैं।
 
डाउनडिटेक्टर के मुताबिक भारतीय यूजर्स को सुबह 11:02 बजे के करीब आईओएस और एंड्रॉयड दोनों प्लेटफॉर्म पर दिक्कत आनी शुरू हो गई थी। यूजर्स ट्विटर पर लगातार इंस्टाग्राम के डाउन होने को लेकर ट्वीट कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट