Mradhubhashi
Search
Close this search box.

41 डिग्री तापमान में श्रमदान करने वाले हितग्राहियों से कलेक्टर एवं टीम के द्वारा किया गया निरीक्षण

झाबुआ। कलेक्टर सोमेश मिश्रा आज प्रातः ग्राम पंचायत पाडलवा राणापुर क्षेत्र में पहुंचे। यहां पर कलेक्टर मिश्रा के द्वारा मनरेगा योजना के तहत निर्मित अमृत सरोवर तालाब पाडलवा का अवलोकन किया गया। जिसकी लागत 13.77 लाख है। इसके अतिरिक्त इस अमृत सरोवर के निर्माण में लगभग 1.50 लाख रूपए से ज्यादा की जनभागीदारी भी सुनिश्चित की गई है। ग्रामीणों में श्रमदान करने के लिए उत्साह भी देखा गया।

यह अमृत सरोवर तालाब का निरीक्षण करने पहुचे कलेक्टर महोदय के द्वारा आज दोपहर को 41 डिग्री तापमान में श्रमदान करने वाले हितग्राहियों से रूबरू चर्चा की एवं टीम के द्वारा स्थल निरीक्षण किया। यह अमृत सरोवर तालाब लगभग 8 दिवस में पूर्ण होने का आश्वासन जनपद पंचायत राणापुर की टीम के द्वारा दिया गया। जिले में जल अभिषेक अभियान के अंतर्गत जिले में 111 अमृत सरोवर का निर्माण किया जाना है। जिसकी लागत 18 करोड 40 लाख है। अमृत सरोवर निर्माण का कार्य वर्षा ऋतु के प्रारंभ होने के पहले पूर्ण करना है।

झाबुआ जिले में जल अभिषेक अभियान के अंतर्गत अमृत सरोवर के कार्य झाबुआ जनपद पंचायत में 11 कार्य लिए गए है। जिसकी लागत रूपए 401.96 लाख, मेघनगर जनपद पंचायत में 12 कार्य 181.29 लाख, जनपद पंचायत पेटलावद में 21 कार्य 429.33 लाख, जनपद पंचायत रामा में 22 कार्य 314.92 लाख, जनपद पंचायत राणापुर में 15 कार्य 174.98 लाख, जनपद पंचायत थांदला में 30 कार्य 337.86 लाख के लिए गए है। इस तरह जिले में 111 कार्य 18 करोड 40 लाख के है। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, सीईओ जनपद पंचायत राणापुर श्री जी.एस.मुजाल्दा, तहसीलदार श्री सुखदेव डावर, प्रभारी पीआरओ श्री सुधीर कुशवाह, जनपद पंचायत राणापुर के सहायक यंत्री श्री महेश कदम, उपयंत्री ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमती सविता वसुनिया के पति आदि उपस्थित थे। सोमेश मिश्रा के द्वारा ग्राम पंचायत पाडलवा राणापुर में मनरेगा योजना के तहत निर्मित अमृत सरोवर तालाब का अवलोकन किया गया।

अर्चित अरविन्द डांगी { मध्यप्रदेश, रतलाम }

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट