Mradhubhashi
Search
Close this search box.

विश्व मानवाधिकार दिवस पर दी महिलाओं को सुरक्षा की जानकारी

झाबुआ। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग तथा वन स्टॉप सेंटर ने विश्व मानव अधिकार दिवस पर झाबुआ जिलें के कल्याणपुरा ग्राम के बरखेड़ा में महिलाओं को जागरूक करते हुए उन्हें उनके अधिकार एवं कर्तव्य बतायें।

इस अवसर पर वन स्टॉप सेंटर प्रशासक लीला परमार ने वन स्टॉप सेंटर की जानकारी देते हुए कहा कि आज महिलाएं प्रगति कर देश और समाज के विकास में पुरुषों के साथ बराबरी का काम करते हुए घर परिवार व बच्चों के लालन पालन की जिम्मेदारी भी बखूबी निभाती है। लेकिन फिर भी कन्या भ्रूण हत्या, घरेलू हिंसा, यौन शोषण, बलात्कार, छेड़छाड़, दहेज व आत्महत्या जैसी अमानवीय घटनाओं से उसे रोज गुजरना पड़ता हैं। उन्होंने कहा कि ऐसी अमानवीय घटनाओं से लड़ने के लिए वन स्टॉप सेंटर भारत सरकार द्वारा खोला गया वह उपक्रम है जहाँ महिलाओं के अधिकारों की सुरक्षा के साथ उन्हें पूरा न्याय दिलाया जाता हैं।

181 पर अपनी शिकायत दर्ज कराकर ले सकती है

इसका लाभ हर पीड़ित महिलाएं सीधे झाबुआ कार्यालय आकर ले सकती है या  टोल फ्री नम्बर 181 पर अपनी शिकायत दर्ज कराकर ले सकती है। परामर्शदाता रानू राठौर ने बताया कि महिलाओं के घर परिवार में सामंजस्य स्थापित करने के लिए वह मध्यस्थता करते है वही नारी सम्मान के लिए हर कारगर उपाय किये जाते है।

इस अवसर पर राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग के प्रतिनिधि प्रदेशाध्यक्ष पवन नाहर ने बताया कि उनकी संस्था हर निराश्रित बेसहारा बच्चों व महिलाओं को आश्रय देने का काम कर रही है वही उनके भरण पोषण के लिए शासन प्रशासन से मदद दिलाने के प्रयास भी करती है। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश महासचिव मोहनलाल पाटिदार, गोपाल चोयल, समकित तलेरा, अलीअसगर बोहरा, केस वर्कर गोरती डामोर, प्रियंका वर्मा आदि संगठन व संस्था के सदस्य उपस्थित थे।

थांदला से मृदुभाषी के लिए शाहिद खान की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट