Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IndvsAus – वनडे इतिहास में टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार

वनडे इतिहास में टीम इंडिया की सबसे बड़ी हार

IndvsAus 117 रन पर भारतीय शेर ढेर, ऑस्ट्रेलिया 11 ओवर में जीता

विशाखापत्तनम – वनडे क्रिकेट मैच के इतिहास में टीम इंडिया की सबसे बड़ी और शर्मनाक हार का हुई। 50 ओवर के मैच में भारतीय शेर 26 ओवर में सिर्फ 117 रन पर ढेर हो गए। टॉस जीतकर पहले तो ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को सिर्फ 117 रन पर समेट दिया और फिर 11 ओवर में ही 234 गेंद रहते लक्ष्य साध लिया। यह गेदों के लिहाज से भारत की सबसे बड़ी हार है। इससे पहले 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन वनडे में 212 गेंद पहले ही हार गए थे, तब कीवियों ने 14.4 ओवर में ही 93 रन का टारगेट हासिल कर लिया था।
भारत सिर्फ 26 ओवर में 117 रन पर ही सिमट गया था, जो उसका तीसरा न्यूनतम स्कोर है। भारतीय टीम की लगातार दूसरे मैच में शुरुआत खराब रही और पहले पांच ओवर में स्टार्क ने कहर बरपा दिया। विराट कोहली ने 35 गेंद में 31 रन बनाए जबकि अक्षर पटेल ने नाबाद 29 रन की पारी खेली जिसमें दो छक्के शामिल थे।

स्टार्क ने पहले स्पैल में छह ओवर में 31 रन देकर चार विकेट चटकाए, उन्होंने शुभमन गिल (0), रोहित शर्मा (13), सूर्यकुमार यादव (0) और केएल राहुल (नौ) को आउट किया। गिल को पहले ओवर में खाता खोले बिना आउट करने के बाद उन्होंने कोहली और रोहित शर्मा की साझेदारी को भी तोड़ा। रोहित का कैच पहली स्लिप में स्टीव स्मिथ ने लपका। अगली गेंद पर सूर्य पगबाधा आउट हो गए जो पिछले मैच में भी पहली गेंद पर आउट हुए थे, उन्होंने केएल राहुल (नौ) को नौवे ओवर में पगबाधा आउट किया।
सिर्फ 118 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम तूफानी बैटिंग कर 11 ओवर में 121 बनाकर जीत हासिल कर ली। ओपनर ट्रेविस हेड (नाबाद 51 रन) और मिचेल मार्श (नाबाद 66 रन) ने 66 बॉल पर नाबाद 121 रनों की साझेदारी की। दोनों ने अर्धशतक जमाया।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट