Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर चिड़ियाघर ने WHITE TIGER को दिया ये अनमोल तोहफा

इंदौर। इंदौरका प्राणी संग्रहालय काफी बड़ा और विशाल का रूप लेता हुआ नजर आ रहा है, इसी कड़ी में करीब सवा महीना पहले नंदनवन से लाई गई रागिनी मादा वाइट टाइगर को उसका स्वतंत्र पिंजरा मिला है जो कि 1000 स्क्वेयर फीट से भी काफी बड़ा है।

इंदौर के प्राणी संग्रहालय में करीब सवा महीने पहले नंदनवन से वाइट टाइगर के कुनबे को बढ़ाने के लिए प्राणी संग्रहालय द्वारा सराहनीय पहल करते हुए रागिनी नामक मादा टाइगर को लाया गया था। जिसे करीब सवा महीने से स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही थी। जिसके बाद मादा टाइगर के लिए प्राणी संग्रहालय में ही 1000 इसके फीट से भी अधिक स्थान पर पिंजरा तैयार किया गया है जिसमें इसे रिलीज कर दिया गया। इस पिंजरे के शुभारंभ के मौके पर विधायक महेंद्र हार्डिया भी पहुंचे।

पिंजरे के शुभारंभ के मौके पर प्राणी संग्रहालय के प्रभारी उत्तम यादव का कहना है कि प्राणी संग्रहालय में 3 तरह के टाइगर है जिसमें व्हाइट, येलो और ब्लैक टाइगर हैं। जब यह टाइगर एक दूसरे को समझने लगेंगे तब इन तीनों ही टाइगरों को एक ही पिंजरे में रखा जाएगा। व्हाइट टाइगर को देखने के लिए शहरवासियों की बड़ी संख्या में भीड़ चिडियाघर पहुंच रही है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट