///

कोरोना की तीसरी लहर से ऐसे निपटेगा इंदौर !

कोरोना वायरस

इंदौर. शहर में कोरोना वायरस की तीसरी लहर से निपटने के लिए जिला प्रशासन सांसद व कैबिनेट मंत्री ने सरकारी और  निजी हॉस्पिटलों के संचालकों की संयुक्त बैठक की। बैठक में हॉस्पिटल में बेड, ऑक्सीजन सहित दवाईयों से संबंधित विषयों पर चर्चा हुई।

प्रदेश सहित इंदौर शहर में कोरोना की दूसरी लहर के कारण जिस तरह से स्थितियां निर्मित हुई थी, उन्हीं सब स्थितियों से सबक लेते हुए अब जिला प्रशासन व शासन द्वारा कमर कस ली गई है। तीसरी लहर से निपटने के लिए इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह, सांसद शंकर लालवानी, कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट द्वारा जिला स्वास्थ्य विभाग सरकारी हॉस्पिटल व निजी हॉस्पिटल के संचालकों के साथ बैठक आयोजित की गई है।

बैठक में मुख्य मुद्दा तीसरी लहर में बच्चों को अधिक प्रभावित करना बताया जा रहा है, इसको लेकर चाचा नेहरू हॉस्पिटल सहित निजी हॉस्पिटलों में बच्चों के लिए बेड व ऑक्सीजन सहित दवाईयों की उपलब्धता के साथ हॉस्पिटल में बेड की संख्या की समीक्षा की गई, ताकि शहर में बेड की कमी की स्थिति ना निर्मित हो। शहर में ऑक्सीजन प्लांट को लेकर भी चर्चा की गई है। सभी मुद्दों पर चर्चा कर तीसरी लहर से निपटने के लिए पूरा मैप तैयार किया गया है और उसी के आधार पर शहर में आम जनता को सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।