Mradhubhashi
Search
Close this search box.

जीएसटी बढ़ने के बाद इंदौर कपड़ा व्यापारी कर रहे विरोध

इंदौर। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन द्वारा कमिश्नर कार्यालय पर को बढ़ाई गई जीएसटी के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया और मांग रखी गई है, कि बढ़ाए गए जीएसटी को वापस लेकर फिर दोबारा से 5% कि जीएसटी लागू की जाए ताकि व्यापारियों को व्यापार संचालित करने में किसी तरह की कोई दिक्कतों का सामना ना करना पड़े ।

भारत सरकार द्वारा कपड़े व्यापार को लेकर बढ़ाए गए जीएसटी के खिलाफ इंदौर में लगातार कपड़ा व्यापारी एसोसिएशन द्वारा आवाज बुलंद की जा रही है। इसी कड़ी में व्यापारियों द्वारा संगठित रूप से कमिश्नर कार्यालय पहुंचकर सरकार के खिलाफ ज्ञापन सौंपा गया है और मांग रखी गई है कि जो 12% का कपड़े पर जीएसटी बढ़ाया गया। उसे वापस लेकर 5% जीएसटी कर दिया जाए पूरे मामले पर व्यापारी एसोसिएशन के अध्यक्ष का कहना है कि आजादी के समय कपड़े पर किसी भी तरह का कोई टैक्स नहीं लगता था।

जिस कारण से गांव और गरीब तबके का आदमी कपड़ा व्यापार से जुड़ा हुआ था और हर किसी को आसानी से व्यापार संचालित करने में सुविधा उपलब्ध होती थी, लेकिन 2017 में सरकार द्वारा 5% का जीएसटी टैक्स लागू कर दिया गया जिससे गरीब तबके का और गांव का व्यापारी पूरी तरह से खत्म हो गया है। सरकार को इस और ध्यान देकर छोटे व्यापारियों को बचाने की ओर ध्यान देने की आवश्यकता है।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट