Mradhubhashi
Search
Close this search box.

प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इन्‍वेस्टर्स समिट के लिए इंदौर तैयार, 68 देशों के 2800 प्रवासी भारतीय होंगे शामिल

इंदौर। प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए इंदौर सज-धजकर तैयार है। शहर के प्रमुख चौराहों को विशेष तौर पर रोशन किया गया है। आयोजन स्थल के पास के नाले का भी कायाकल्प हो चुका है। उसे पूरी तरह सुखा दिया गया है। साथ ही उसके किनारों पर विविध रंग बिखेरे गए हैं। नालों के पास बने मकानों की दीवारों के पिछले हिस्सों की दीवारों को कैनवास बना दिया है। उन पर खूबसूरत पेटिंग की गई है। इससे सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों के सामने इंदौर न केवल स्वच्छ बल्कि सुंदर भी दिखाई देगा।

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहा जाने वाला इंदौर शहर जनवरी के पहले पखवाड़े में दो महत्वपूर्ण आयोजनों का साक्षी बनेगा। आठ से 10 जनवरी तक यहां 17वें प्रवासी भारतीय दिवस का आयोजन होगा। 11 और 12 जनवरी को ग्लोबल इन्‍वेस्टर्स समिट में 200 प्रमुख उद्योगपति शामिल होंगे। प्रवासी भारतीय दिवस की मेजबानी के साथ ही इंदौर 68 देशों के प्रवासियों, राजनेताओं का स्वागत करेगा।

आठ जनवरी को यूथ प्रवासी दिवस से आयोजन की शुरूआत होगी। नौ जनवरी को प्रधनामंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ ही सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी, गुयाना के राष्ट्रपति डा. मोहम्मद इरफान अली भी पहुंचेंगे। दस जनवरी को राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु आयोजन में शामिल होंगी। राष्ट्रपति प्रवासी भारतीय सम्मान भी प्रदान करेंगी। सम्मेलन में गुयाना, सूरीनाम के साथ व्यापार संबंध, आतंकवाद से निपटने, आपदा प्रबंधन और समुद्री सुरक्षा संबंधित करार भी हो सकते हैं। आयोजन के लिए बीते एक माह से इंदौर में जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। एयरपोर्ट से लेकर आयोजन स्थल तक पूरे क्षेत्र में सुंदरीकरण किया गया है। विदेशी मेहमानों को होटल के साथ ही होम स्टे के तहत शहर के 86 घरों में रुकवाया जाएगा।

स्वागत के लिए मालवा-निमाड़ भी हैं तैयार

सम्मेलन में आने वाले महमानों ने लिए सिर्फ इंदौर ही नहीं, बल्कि पूरे मालवा-निमाड़ क्षेत्र के प्रमुख दर्शनीय स्थलों पर तैयारियां की गई हैं। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर में मेहमानों की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने सात से 13 जनवरी तक भस्म आरती की आनलाइन बुकिंग रोक दी है। भक्तों को मंदिर के काउंटर से आफलाइन अनुमति दी जाएगी। देश-विदेश से आने वाले मेहमानों की मंदिर में प्रवेश की अनुमति प्रोटोकाल कार्यालय के माध्यम से जारी होगी। नवनिर्मित श्रीमहाकाल महालोक के भ्रमण के लिए भी प्रशासन ने विशेष इंतजाम किए हैं। वहां की खासियत बताने के लिए विशेष रूप से कर्मचारियों को तैनात किया जाएगा।

इसके अलावा 10 हजार फीट की ऊंचाई से महाकाल की नगरी को देखने का रोमांच भी प्राप्त कर सकें, इसके लिए टूरिज्म बोर्ड पांच से 15 जनवरी तक दताना एयर स्ट्रिप पर स्काई डाइविंग फेस्टिवल आयोजित कर रहा है। ज्योर्तिलिंग ओंकारेश्वर में भी अतिथियों के लिए मां नर्मदा का ब्रम्हपुरी घाट आरक्षित रहेगा। ओंकारेश्वर पहुंचने पर मोरटक्का से अतिथियों की अगवानी कर विशेष टीम उन्हें ओंकारेश्वर लेकर पहुंचेगी। सात से 11 जनवरी तक मांडू उत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है। यहां एडवेंचर स्पोर्ट की शुरूआत होगी। प्रवासियों के लिए प्रमुख स्थानों पर सहायता केंद्र और गाइड की व्यवस्था की जा रही है
अदाणी-अंबानी ने भी दी सहमति

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के तत्काल बाद 11 व 12 जनवरी को इंदौर में होने वाली ग्लोबल इन्‍वेस्टर्स समिट की तैयारियां भी जोरों पर हैं। समिट के लिए सरकार के पास 200 उद्योगपतियों की सहमति आ चुकी है। इसमें उद्योगपति गौतम अदाणी के पुत्र प्रणव अदाणी व मुकेश अंबानी भी शामिल हैं। इसके अलावा सरकार को निवेश के तीन हजार प्रस्ताव भी प्राप्त हुए हैं। औद्योगिक विकास निगम और प्रदेश सरकार के अधिकारियों की एक टीम समिट की तैयारियों में जुटी है। उद्योगपतियों की बैठक के बाद महाकाल दर्शन के लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं।
शहर में होंगे संस्कृति कार्यक्रम
प्रवासी भारतीय के लिए शहर में अनेक स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित करने की तैयारी की गई है। इसमें राजवाड़ा, 56 दुकान, सरार्फा, कृष्णपुरा छत्री, गोपाल मंदिर आदि स्थानों पर विशेष प्रस्तुतियां दी जाएगी। वही शहर में भ्रमण के अलावा महाकाल और ओंकारेश्वर भृमण के भी विशेष इंतजाम किए गए हैं।

साफे, जैकेट सहित अलग-अलग पोज में मोदी के कटआॅउट

20 किमी से ज्यादा लंबे मार्ग (सुपर कॉरिडोर-एमआर-10) पर दोनों ओर मोदी के अलग-अलग परिधान में कट आउट लगाए गए हैं। चूंकि इस पूरे मार्ग पर दोनों ओर कुछ और नहीं है और चौड़ा मार्ग है इसके चलते इंदौर आने वाले वीआईपी की नजर हर 5-7 ििमनट पर मोदी के कट आउट पर ही रहेगी। विशेष यह कि मोदी के कट आउट अलग-अलग तरह की जैकेट, साफे व वेशभूषा में लगाई गए हैं। इसके अलावा सुपर कॉरिडोर का गांधी नगर की ओर का अंतिम छोर जहां खत्म होता है और एयरपोर्ट की ओर रास्ता जाता है, वहां मेट्रो रूट नहीं है लेकिन सड़क के दोनों ओर पेड़ों की टहनियों को काटकर बड़े स्ट्रक्चर बनाकर वहां भी उनके कट आउट लगाए गए हैं।

पीएम-सीएम के साथ इंदौर-मप्र की ब्रांडिंग

इधर शहर में जितने भी बोर्ड लगाए गए हैं उसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ प्रवासी भारतीय सम्मेलन, ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट के साथ इंदौर व मप्र की खासी ब्रांडिंग की गई है। कुछ भाजपा नेताओं के मुताबिक चूंकि प्रवासी भारतीय सम्मेलन केंद्र का आयोजन है, इसके चलते जिन मार्ग से वीआईपी का आना-जाना होगा इसलिए वहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही ब्रांडिंग की गई है क्योंकि यह आयोजन स्थल से एयरपोर्ट आने-जाने का सीधा रुट है। इसके अलावा चूंकि प्रवासी भारतीय इन पांचों दिनों के अलावा भी शहर में घूमेंगे-फिरेंगे इसके चलते शहर के अंदर मोदी-शिवराज सिंह के साथ इंदौर व मप्र की ब्रांडिंग की गई है।

छह दिन चलेगी प्रदर्शनी

आयोजन स्थल पर तीन प्रदर्शनी लगाई गई है। यह प्रदर्शनी छह दिन चलेगी। अंतिम दिन शहरवासी भी इसका हिस्सा बन सकेंगे। तीनों दिन मेहमानों को अलग-अलग व्यंजन भी परोसे जाएंगे। इसमें विभिन्न प्रांतों के व्यंजन शामिल रहेंगे। मेहमानों को हेरिटेज वॉक भी कराई जाएगी। इसमें मेहमानों को सराफा, राजवाड़ा, 56 दुकान जैसे स्थानों पर ले जाया जाएगा।

सारी तैयारियां पूरी

निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि सम्मेलन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। दो हजार से ज्यादा होटलों के कमरे मेहमानों के लिए बुक है। इसके अलावा कुछ मेहमान शहरवासियों के घरों में भी रुकेंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट