Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर पुलिस ने चैन स्नेचर को पकड़ने के लिए खंगाले 150 CCTV कैमरे, खंडवा से पकड़ाया आरोपी

इंदौर। 17 जनवरी को जूनि इंदौर थाना क्षेत्र की सिंधी कालोनी क्षेत्र में एक महिला के साथ हुई चैन स्नेचिंग की वारदात का खुलासा आज इंदौर पुलिस ने कर दिया है।

दरअसल, चैन स्नैचिंग की वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई थी जिसमे साफ दिख रहा है कि महिला ने बड़ी बहादुरी से आरोपी का सामना भी किया था लेकिन बाइक सवार आरोपी फरार हो गया था।

बतादें कि जूनी इन्दौर थाना छेत्र की सिंधी कालोनी में हुई लूट की वारदात का पुलिस ने पर्दा फाश करते हुवे एक अरोपी को खंडवा से गिरफ्तार कर उससे लूटी हुई चैन बरामद की। दरअसल घटना के बाद जब पुलिस ने आरोपी की खोज शुरू की तो पुलिस को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। पुलिस ने क्षेत्र के करीब 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो पता चला कि बदमाश ने जिस बाईक पर सवार होकर वारदात को अंजाम दिया है उस बाइक पर कोई नम्बर नही है। जिसके बाद बाइक पर लगे मार्क के निशान से पुलिस ने एक पेट्रोल पंप पर आरोपी की पहचान की।  इसके बाद पुलिस को जानकारी लगी कि आरोपी आजाद नगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है और अकील उसका नाम और वो पहले भी आपराधिक वारदातों के चलते जेल की हवा खा चुका है।

बदमाश अकील के खिलाफ अन्नपूर्णा थाना और जूनि इंदौर में अलग अलग धाराओ में प्रकरण दर्ज हुए थे। आरोपी नशे का आदि है और नशे की लत को पूरा करने के लिए इस तरह की वारदात को अंजाम देता था। पुलिस अन्य वारदातों के मामले में पूछताछ करने में जुटी है।

इंदौर से मृदुभाषी के लिए चंकी बाजपेई की रिपोर्ट।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट