
इंदौर। खजराना थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चरस की खरीदी-बिक्री करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 345 ग्राम चरस बरामद की गई है।
345 ग्राम चरस की गई जब्त
इंदौर पुलिस की अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में खजराना थाना पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर साईं कृपा कॉलोनी के सामने खाली पड़े मैदान में अवैध मादक पदार्थ बेचने की फिराक में खड़े 3 लोगों को पकड़ा है। आरोपियों के नाम इमरान, अजीज सादिक खान और जाकिर खान है। तलाशी लेने पर आरोपियों के पास से 345 ग्राम चरस जब्त की गई है।
चरस की डिलीवरी के लिए आया था आरोपी
पुलिस के अनुसार मुख्य सरगना जाकिर देवास का रहने वाला है और वह चरस की डिलीवरी देने के लिए इंदौर आया था। आरोपी इमरान अपने पैसेंजर ऑटो में सादिक को बिठाकर चरस की डिलीवरी लेने के लिए आया था, लेकिन उससे पहले ही पुलिस के हत्थे चढ़ गया। गौरतलब है इन दिनों इंदौर पुलिस ने मादक पदार्थ के तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया है। इसके तहत कई आरोपियों पर शिंकजा कसते हुए उनको सलाखों के पीछे पहुचाया है।