Mradhubhashi
Search
Close this search box.

INDORE NEWS: इंदौर में प्राचार्य को पूर्व छात्र ने पेट्रोल डालकर आग लगाई, हालत गंभीर

इंदौर। शहर के एक निजी महाविद्यालय की महिला प्राचार्य को संस्थान के एक पूर्व छात्र ने सोमवार को कथित तौर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी जिसमें वह बुरी तरह झुलस गयीं। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (देहात) भगवत सिंह विरदे ने मीडिया को बताया कि सिमरोल क्षेत्र के एक निजी महाविद्यालय की प्राचार्य विमुक्ता शर्मा (54) को संस्थान के पूर्व छात्र ए श्रीवास्तव (24) ने कथित तौर पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।

विरदे ने बताया कि शर्मा करीब 80 प्रतिशत जल गई हैं और उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि गंभीर हालत के चलते वह बयान देने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि श्रीवास्तव पड़ोसी उज्जैन जिले का रहने वाला है और उसे हिरासत में ले लिया गया है । उन्होंने बताया, ‘‘घटना में श्रीवास्तव के भी हाथ जल गए हैं और उससे पूछताछ की जा रही है।”

जैसे ही कार में बैठीं, आरोपी ने फेंका पेट्रोल
प्राचार्य कॉलेज से काम खत्म करके अपने घर के लिए निकल रही थीं। जैसे ही वे कार में बैठीं, छात्र ने उन पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। कोई कुछ समझ पाता इतनी देर में प्रिंसिपल को आग ने घेर लिया। आरोपी छात्र का नाम आशुतोष श्रीवास्तव है। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां पर उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रिंसिपल 80 प्रतिशत तक जली हैं और छात्र भी आग की चपेट में आकर 20 प्रतिशत तक जला है। बताया जा रहा है कि आशुतोष परीक्षा में फेल किए जाने से नाराज था और उसने यह वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने आशुतोष को हिरासत में ले लिया है।

पूर्व छात्र ने कॉलेज की प्रिंसिपल को जिंदा जलाया (प्रतीकात्मक फोटो)

पहले भी वारदात कर चुका है छात्र
सिमरोल थाने के टीआई आरएनएल भदौरिया ने बताया कि छात्र पहले भी कॉलेज में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दे चुका है। उस पर चाकूबाजी की वारदात करने का भी एक मामला है। उसने कॉलेज के प्रोफेसर विजय पटेल भी चाकू से हमला किया था। पुलिस टीम कॉलेज से साक्ष्य जुटा रही है और मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ की जा रही है। 

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट