Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Indore Metro: मेट्रो की राह हुई आसान, बिजली टॉवर हटाने का काम शुरू

इंदौर। इंदौर मेट्रो की राह में रोड़ा बन रहे बिजली टॉवरों को हटाने का काम शुरू हो गया है। इसकी जगह पर अब बिजली विभाग मोनो पोल लगाने की योजना बना रहा है। इस कार्य में आम लोगों का खास ख्याल रखा जाएगा।

बिजली टॉवरो की जगह लगेंगे मोनो पोल

इंदौर मेट्रो की राह की सबसे बड़ी बाधा रास्ते में खड़े हुए बिजली के टॉवर थे। अब इनको हटाने का काम शुरू हो गया है। मंगलवार से शुरु हुए इस काम को शीघ्र पूर्ण करने की योजना है। बिजली विभाग इनकी जगह पर मोनो पोल लगाने की योजना बना रहा है। इसमें इस बात का कास ख्याल रखा जाएगा कि इससे रहवासी इलाके कम से कम प्रभावित हों और आम लोगों को इससे कोई दिक्कत न हो।

रहवासी क्षेत्रों का रका जाएगा ख्याल

इस योजना के तहत बिजली विभाग ने सबसे पहले प्रथम चरण में एमआर-10 सुखलिया से लेकर खजराना तक टॉवर लाइनों को हटाने का काम शुरू कर दिया है। विभाग के अनुसार 132 केवी की ये लाइनें मौजूदा स्थान से हटकर रहवासी क्षेत्रों के पीछे स्थापित की जाएगी। इस कार्य़ से सबसे ज्यादा राहत बापट चौराहा, स्कीम 54, विजय नगर और खजराना क्षेत्र के लोगों को मिल सकती है। इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि इन टॉवर की जगह मोनो पोल लगाए जाएंगे।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट