Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर को मिला राष्ट्रीय जल पुरस्कार, राष्ट्रपति ने सांसद और कलेक्टर को दिया सम्मान

इंदौर जिले को राष्ट्रीय जल पुरस्कार 2020 मिला है। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इंदौर सांसद शंकर लालवानी और कलेक्टर मनीष सिंह को यह पुरस्कार दिया। पश्चिम जोन में इंदौर ने उत्कृष्ट कार्य़ किया, जिसके लिए उसे यह सम्मान मिला। नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों सांसद शंकर लालवानी व कलेक्टर मनीष सिंह ने यह पुरस्कार ग्रहण किया।

कलेक्टर मनीष सिंह ने बताया कि सेंट्रल ग्राउंड वाटर टीम द्वारा जल संरक्षण के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों के लिए जिले का सर्वे किया गया था। इसमें कई मापदंडों पर इंदौर खरा उतरा। जल संरक्षण, वॉटर रिसाइक्लिंग, सीवरेज प्रणाली प्रबंधन आदि घटकों का टीम द्वारा अवलोकन किया गया। सर्वे के दौरान टीम ने इंदौर नगर निगम द्वारा सभी सीवरेज प्लांट की टेपिंग,आवासीय और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों से निकलने वाले अपशिष्ठ, मल-जल का प्रबंधन, वेस्ट-वॉटर का फिर से उपयोग आदि गतिविधियों को सराहा।

1500 सरकारी कार्यालयों में भी वॉटर रिचार्जिंग यूनिट्स लगाए जा चुके हैं

सर्वे में पाया गया कि इंदौर में 16 हजार प्राइवेट प्रतिष्ठानों में रूफटॉप वाटर रिचार्जिंग यूनिट्स लगाए जा चुके हैं। इसी तरह 1500 सरकारी कार्यालयों में भी वॉटर रिचार्जिंग यूनिट्स लगाए जा चुके हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेत तालाब, चेक डैम निर्माण एवं जल संरक्षण उपायों से पानी के स्तर में बदलाव का भी आंकलन किया गया।

इंदौर को मिला राष्ट्रीय जल पुरस्कार:

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट