Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर किसान सम्मेलन: कांग्रेस ने भाजपा पर लगाया दोगलेपन का आरोप

इंदौर। नए कृषि कानून के समर्थन में भाजपा द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन को लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है । प्रमुख विपक्षी दल कांग्रेस ने सत्तापक्ष भाजपा पर नियमों को ताक में रखकर सम्मेलन को आयोजित करने का आरोप लगाया है।

नियमों की अवहेलना का लगाया आरोप

बुधवार को इंदौर के दशहरा मैदान पर हुए किसान सम्मेलन को लेकर अब कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि दशहरा मैदान पर जिस तरीके से भाजपा ने किसान सम्मेलन का आयोजन किया उसके लिए क्या प्रशासन द्वारा अनुमति प्रदान की गई थी? यदि दी गई थी तो क्या उस अनुमति के नियमों का पालन हुआ और यदि अनुमति नहीं दी गई तो सम्मेलन कैसे हो पाया और कौनसे नेताओं पर नियमों की अवहेलना को लेकर प्रकरण दर्ज हुआ?

भाजपा कर रही है किसानों का अपमान

आम लोगों को प्रशासन धारा 144 और कोविड का हवाला देकर अनुमति नहीं देती है यह कैसा न्याय है? इस मामले में यदि प्रकरण दर्ज नहीं किया गया हो तो प्रशासन दोषी है।
भाजपा वोट लेने के लिए किसान को अन्नदाता कहती है यह इनका दोगला चरित्र है। दिल्ली में किसान जो आज 20 दिन से अपने हक और अधिकार की लड़ाई लड़ रहा है उनका अपमान है। भाजपा एक तानाशाह बनकर किसानों पर अत्याचार कर रही है

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट