एक साल पहले दोनों परिवार की सहमति से हुई थी सगाई
Indore। शहर में एक प्रेमी जोड़े ने ऐन शादी के समय आपसी विवाद के बाद जहर खा लिया। इसमें दूल्हे की मौत हो गई, जबकि दुल्हन की हालत गंभीर है। दोनों युवक-युवती परिवार के साथ मंगलवार दोपहर आर्य समाज मंदिर में शादी करने पहुंचे थे। इससे पहले युवक-युवती में कहासुनी हो गई।
पुलिस के मुताबिक मृत युवक का नाम दीपक निवासी द्वारकापुरी, जबकि युवती का नाम निशा निवासी आजाद नगर है। एक साल पहले ही दोनों की सगाई हुई थी। दीपक और निशा 7 साल पहले शेयर कमोडिटी का काम करते थे। तभी दोनों के बीच दोस्ती हुई जो प्यार में बदल गई। कुछ दिन बाद दीपक ओला कंपनी में नौकरी करने लगा।
एक साल पहले Indore के दीपक ने अपने परिजन को Indore की निशा के बारे में बताया और शादी की इच्छा जताई थी। इसके बाद दोनों के परिजन की सहमति से इनकी सगाई कर दी गई। डेढ़ माह पहले दीपक का ट्रांसफर छिंदवाड़ा हो गया। इसके बाद निशा बार-बार दीपक से शादी की बात कहने लगी।

Indore : शादी से इनकार पर थाने में कर दी शिकायत
बार-बार दबाव के बीच दीपक ने शादी से इनकार कर दिया। इस पर निशा ने पुलिस में शिकायत की। इसके बाद एक बार फिर दोनों परिवारों की रजामंदी से दीपक शादी के लिए तैयार हुआ और आर्य समाज में शादी करना तय किया गया। यहां 16 मई (मंगलवार) को शाम 4 बजे शादी का समय दिया गया। दोपहर में दोनों आर्य समाज मंदिर पहुंचे।
यहां फेरों के बीच दोनों में कहासुनी हो गई। इसके बाद बाहर निकलकर दीपक ने जहर खा लिया। परिजन को इसका पता चला तो वे दीपक को अस्पताल लेकर पहुंचे। जब निशा को इसकी जानकारी लगी तो उसने भी जहर खा लिया। इलाज के दौरान बुधवार सुबह दीपक की मौत हो गई, जबकि निशा अस्पताल में भर्ती है।