Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंदौर निगम ने गेर मार्ग में आने वाले खतरनाक और जर्जर भवनों को किया जमींदोज

इंदौर। नगर निगम ने खजूरी मार्ग पर 21 भवनों को चिन्हित किया है जो खतरनाक है। ऐसे में इन भवनों के सामने निगम द्वारा खतरनाक भवन होने की सूचना भी चस्पा की गई है। नगर निगम की रिमूवल टीम ने शनिवार को खजूरी बाजार के हिस्से में तीन खतरनाक व जर्जर मकानों को तोड़ा। इस मार्ग पर एक दिन पहले शुक्रवार को निगम की रिमूवल टीम ने पांच मकानों के खतरनाक रुप से लटके छज्जों व हिस्सों को तोड़ा था। रंगपंचमी पर इस मार्ग पर निकलने वाली गेर के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद रहते है। कई बार लोग खतनाक भवनों के आसपास भी खड़े हो जाते है। ऐसे में गेर में आने वाले लोगों को अर्लट करने के लिए निगम ने खतरनाक भवनों के आगे सूचना चस्पा की जा रही है।

कमिश्नर प्रतिभा पाल के आदेश पर खतरनाक और जर्जर मकानों पर शनिवार सुबह ही निगम की टीम ने करवाई की। सबसे पहले खजूरी बाजार में कार्रवाई करते हुए नाथद्वारा मंदिर ट्रस्ट का निर्माण हटाया गया। इसके बाद एमजी रोड पर रवि कोठारी का मकान, मंजू चंद्रकांता शाह और आनंदीलाल दवे का 427 खजूरी बाजार स्थित खतरनाक एवं जर्जर मकान तोड़ा गया। निगम अधिकारियों के मुताबिक सभी मकान बहुत पुराने थे और मिट्टी और लकड़ी के बने हुए थे, जो काफी जर्जर हालत में थे। इनके गिरने का डर था। दरअसल दो दिन पूर्व निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने गेर मार्ग के निरीक्षण के दौरान जनहित में खतरनाक व जर्जर मकानों को हटाने के निर्देश दिए थे। क्षेत्रीय भवन अधिकारी विवेश जैन ने बताया कि शनिवार सुबह 8 से 10.30 बजे के बीच निगम की रिमूवल टीम ने खजूरी बाजार क्षेत्र में तीन खतरनाक भवनों को तोड़ा। खजूरी बाजार क्षेत्र में 600 एमजी रोड खजूरी बाजार पते पर नाथद्वारा ट्रस्ट के बने खतरनाक भवन को तोड़ा गया। इसके अलावा 599 एमजी रोड पर बने रवि कोठारी के मकान को तोड़ा गया। इसके अलावा 427 एमजी रोड पर बने मंजू चंद्रकांता शाह और आनंदीलाल दवे के मिट्टी व लकड़ी से बने मकान जिसमें चाय की दुकान का संचालन हो रहा था उसे तोड़ा गया। रिमूवल कार्रवाई के दौरान उपायुक्त लता अग्रवाल, भवन निरीक्षक तन्मय सिंह, प्रभात तिवारी , स्मार्ट सिटी कंपनी के प्रभारी अधिकारी डीआर लोधी और रिमूवल अधिकारी अश्विनी जनवदे व बबलू कल्याणे उपस्थित थे।

हर दिन के काम की रिपोर्ट देंगे

निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से एमजी रोड इलाके में खतरनाक और जर्जर भवनों पर कार्रवाई करते हुए इन्हें जमींदोज कर दिया। अब अगले तीन दिन में जर्जर भवनों के साथ ही सड़क को दुरुस्त करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए अधिकारी रंगपंचमी की पूर्व संध्या तक लगातार मार्ग का दौरा करेंगे। अधिकारियों ने बताया कि अभी गेर निकलने में तीन दिन का समय है। हर दिन के काम को लेकर शाम को रिपोर्ट कमिश्नर पाल को दी जाएगी। इसमें गेर मार्ग को पूरी तरह से साफ और दुरुस्त करने का काम तय समय के पहले ही पूरा किया जाएगा। यहां एक टीमें मार्ग पर गड्‌ढों को भरने का काम भी कर रही है। उन पर कच्चा मटेरियल डालने के बाद डामर बिछाया जा रहा है। हमारी पूरी कोशिश है कि गेर मार्ग को व्यवस्थित कर दिया जाए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट