बेसहारा बुजुर्ग दंपत्ति को नौलखा स्थित ज्योति आश्रम भिजवाया गया है.
///

अपनों ने जब ठुकराया, परायों ने बुजुर्ग दंपत्ति को दी छत्रछाया

इंदौर। कोरोना की इस भीषण महामारी के दौर में कई लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में कई लोग मददगार बनकर सामने आए हैं और जरुरतमंदों की हरसंभव मदद करने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला इंदौर में सामने आया है जहां बेसहारा बुजुर्ग दंपत्ति की मदद कर उनके देखभाल की व्यवस्था कुछ लोगों ने की है।

सड़क पर बदहाल थे दंपत्ति

इस कोरोना काल में जहां लोग अपनों की मदद करने से डर रहे हैं वहां कुछ ऐसे भी लोग हैं जो मानवता को अपना धर्म मान समाज की हर तरह से मदद करने को तैयार रहते हैं निपानिया निवासी योगेंद्र चौधरी शरद संघवी को एक बुजुर्ग दंपत्ति सड़क किनारे बहुत ही बदहाल अवस्था में सड़क पर पढ़े दिखाई दिए दोनों ने उसके पास जाकर उससे बात करने की कोशिश की, लेकिन बुजुर्ग दंपत्ति ज्यादा कुछ बताने की हालत में नहीं थे। पहले दोनों ने मिलकर बुजुर्गों को भोजन की व्यवस्था करवाई उसके बाद बुजुर्ग दंपति को उचित जगह भेजने की लिए संस्था जम्मू सेव से संपर्क किया।

दो युवकों ने की मदद

उन्होंनेसंस्था में अपनी सेवा देने वाले जोशी से संपर्क किया। वह अपने साथी सुनील ठाकुर और सहयोगी के साथ बुजुर्ग दंपत्ति के पास पहुंचे। बताया जा रहा है बुजुर्ग दंपत्ति की मानसिक हालत काफी नाजुक थी जिस पर युवकों और संस्था के लोगों द्वारा इंदौर के डिप्टी कलेक्टर अभय बेडेकर से संपर्क कर बुजुर्ग दंपत्ति की जानकारी दी गई। इसके बाद डिप्टी कलेक्टर द्वारा मानवता दिखाते हुए बुजुर्ग दंपत्ति का स्वास्थ्य चेकअप के साथ ही कोरोना टेस्ट करवाया गया। डिप्टी कलेक्टर के आदेश अनुसार दंपत्ति को नौलखा स्थित ज्योति आश्रम भिजवाया गया और शासन द्वारा बुजुर्ग दंपत्ति के खाने पीने से लेकर स्वास्थ्य का जिम्मा भी शासन द्वारा लिया गया।

प्रशासन ने पहुंचाया वृद्धाश्रम

बताया जा रहा है इंदौर के नजदीक पीतमपुर से बुजुर्ग दंपत्ति अपने घर से इंदौर के लिए रवाना हो गए थे उन्होंने काफी हल्के अंदाज में बताया कि परिवार द्वारा दोनों को घर से निकाल दिया है और वह अपनी बहन के घर जा रहे हैं। वह घर से पैदल ही इंदौर के लिए रवाना हो गए। अधिक उम्र होने के चलते बुजुर्ग दंपत्ति पैदल चलते- चलते थक गए और उनका स्वास्थ्य काफी खराब हो चुका था। वहीं प्रशासन द्वारा बुजुर्ग दंपत्ति की पूरी तरह से देखभाल की जा रही है