Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंडिगो की इंदौर आने-जाने वाली 6 उड़ाने निरस्त, कंपनी ने नहीं बताया कारण

इंदौर। इंदौर एयरपोर्ट से इंडिगो एयरलाइंस की उड़ाने लगातार दो दिन से निरस्त हो रही है। रविवार के 8 उड़ाने निरस्त करने के बाद सोमवार को भी 6 फ्लाइट निरस्त कर दी गई। यानी 24 घंटे में इंडिगो एयरलाइंस ने इंदौर से उड़ान भरने वाली 14 फ्लाइटस निरस्त की। हालांकि यात्रियों को लगा कि फ्लाइट कैंसिल करने की वजह भारी बारिश है लेकिन जब कंपनी ने फ्लाइट कैंसिल करने का कोई कारण नहीं बताया तो यात्रियों की भारी नाराजगी सामने आई। फिलहाल कंपनी ने कैंसिल फ्लाइटस के यात्रियों को रीफंड और रीबुकिंग की सुविधा दी है। लेकिन लगातार दो दिन से फ्लाइट निरस्त होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एयरपोर्ट पर कुछ यात्रियों ने हंगामा भी किया। उन्होंने कहा कि एयरलाइंस को ऐसा नहीं करना चाहिए। इंडिगो पिछले कई दिनों से लगातार उड़ानें रद्द कर रही है।

यात्रियों की कमी बताई जा रही वजह

सूत्रों की माने तो यात्रियों की कमी की वजह से कंपनी फ्लाइट निरस्त कर रही है। एयरपोर्ट प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार इंडिगो एयर लाइन्स ने सोमवार को इंदौर से दिल्ली जाने और दिल्ली से इंदौर आने वाली दो फ्लाइट, इंदौर से बेंगलुरु जाने और वहां से इंदौर आने वाली फ्लाइट निरस्त कर दी। कंपनी ने एयरपोर्ट प्रबंधन को आॅपरेशनल कारणों से उड़न निरस्त करने की बात कही है। रविवार को भी कंपनी ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और बेंगलुरु से आने और जाने वाली कुल आठ उड़ानों को निरस्त किया था। आशंका है कि मंगलवार को भी इंडिगो अपनी कुछ फ्लाइटस को कैंसिल कर सकता है।

सोमवार को ये उड़ानें हुईं कैसिल

  • दिल्ली से सुबह 6.45 बजे इंदौर आकर 7.20 बजे वापस दिल्ली जाने वाली फ्लाइट।
  • शाम 7.15 बजे दिल्ली से इंदौर आकर 7.45 बजे वापस दिल्ली जाने वाली फ्लाइट।
  • रात 8.20 बजे बेंगलुरु से इंदौर आकर 8.50 बजे वापस बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट निरस्त है।

रविवार को ये उड़ानें हुई थीं निरस्त

  • दिल्ली से आने और जाने वाली
  • बेंगलुरु से आने और जाने वाली
  • हैदराबाद से आने और जाने वाली
  • मुंबई से आने और जाने वाली

1 अगस्त से 24 घंटे खुला रहेगा एयरपोर्ट

इंदौर स्थित देवी अहिल्याबाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा 1 अगस्त से 24 घंटे खुला रहेगा। यहां रात 11 बजे से सुबह छह बजे के बीच भी विमान यहां आ-जा सकेंगे। प्रधानमंत्री के नए विमान के लिए रनवे के टर्नपैड पर काम पूरा हो गया है। हवाईअड्डा प्रबंधन ने बताया कि अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री का विमान अभ्यास उड़ान के तौर पर इंदौर आया था, लेकिन रनवे के करीब उतरे बिना ही वापस उड़ गया। यह विमान रनवे पर उतर सकता है, लेकिन रनवे के अंत से निकलने के बाद टर्मिनल तक यूटर्न ले जाने के लिए वहां बने टर्नपैड की चौड़ाई कम होती है। इसे देखते हुए टर्नपैड की चौड़ाई बढ़ा दी गई है। टर्नपैड की चौड़ाई चार मीटर तक बढ़ाने का काम 27 मार्च की रात को शुरू हुआ था। इसलिए रात 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच उड़ानों पर रोक लगा दी गई थी। काम पूरा करने की समय सीमा 31 जुलाई तक तय की गई थी, जिसे पूरा कर लिया गया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट