Mradhubhashi
Search
Close this search box.

28 से इंडिगो शुरू करेगी इंदौर-नागपुर के लिए एक और उड़ान

इंदौर। इंदौर से हवाई यात्रियों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। कंपनियां अपनी एयरलाइंस उड़ानों की संख्या में भी वृद्धि कर रही हैं। इंडिगो ने 28 अगस्त से इंदौर से नागपुर के लिए एक और उड़ान शुरू करने की घोषणा की है।

इस दिन कंपनी जयपुर और जबलपुर की उड़ान भी शुरू करने जा रही है। कंपनी अधिकारियों ने बताया कि कंपनी ने यात्रियों की मांग को देखते हुए हाल ही में इंदौर से नागपुर की एक अतिरिक्त उड़ान की घोषणा की है। इसके बाद 1 सितंबर से कंपनी लखनऊ और ग्वालियर के लिए भी उड़ान शुरू करेगी। साथ ही इस दिन से ट्रूजेट एयरलाइंस भी दोबारा उड़ानों का संचालन शुरू करते हुए अहमदाबाद फ्लाइट शुरू करेगी। नई उड़ानों के शुरू होने से यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी।

नागपुर के लिए भी उड़ानों की शुरुआत की है

इंदौर से नागपुर के लिए सुबह की एक उड़ान पहले से संचालित हो रही है। वहीं, अब कंपनी दूसरी उड़ान शाम के समय शुरू करने जा रही है। यह उड़ान दोपहर 3.20 बजे इंदौर से रवाना होकर 4.35 बजे नागपुर पहुंचेगी। वहीं, नागपुर से शाम 5.15 बजे निकलकर शाम 6.30 बजे वापस इंदौर पहुंचेगी। सुबह के बाद शाम की उड़ान भी शुरू होने से कामकाज से जाने वाले यात्रियों को सुबह जाकर शाम को वापस आने की सुविधा भी मिल सकेगी। कंपनी ने उड़ान की घोषणा 28 से की है। हालांकि वर्तमान वेबसाइट पर इसकी बुकिंग 1 सितंबर से नजर आ रही है। इंडिगो ने इस माह इंदौर से अहमदाबाद, गोवा, पुणे, हैदराबाद, रायपुर, चंडीगढ़ और नागपुर के लिए भी उड़ानों की शुरुआत की है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट