Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इंडिया की सबसे सस्ती ‘कार’, जिसमें मिलेगा 35 KMPL का माइलेज

नई दिल्ली। भारत में कम दाम में अच्छी कार खरीदने वाले लाखों लोग हैं और उनके लिए ऑटोमोबाइल कंपनियों ने कई सस्ते कार पेश किए हैं, जिनकी माइलेज भी अच्छी है।

कम दाम में आपके पास मारुति ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto 800), Datsun Redi-GO, रेनो क्वीड (Renault Kwid), मारुति सिलेरियो (Maruti Celerio) समेत अन्य कारें खरीदने का विकल्प है, जिनकी कीमतें 3.15 लाख रुपये (एक्स शोरूम) से शुरू होती हैं, लेकिन क्या आपको पता है कि इससे सस्ती भी एक कार कहें या क्वॉड्रीसाइकल Bajaj Qute या Bajaj RE60 है, जिसकी कीमत महज 2.63 लाख रुपये (एक्स शोरूम, महाराष्ट्र) है।

टू व्हीलर सेगमेंट में इनका नाम और काम किसी परिचय का मोहताज नहीं है. इस बीच बजाज ने देश की सबसे सस्ती गाड़ी Qute को तैयार किया है. इसका माइलेज इतना जबरदस्त है कि एक बार आप भी इसे अपने घर के बाहर खड़ा करने की सोच सकते हैं।

आपको बता दें कि ये असल में एक क्वाड्रिसाइकिल है, जो दिखने में कार जैसी है तो इस हिसाब से ये Qute देश की सबसे सस्ती ‘कार’ है. कार जैसी दिखने वाली Qute में एक ऑटो रिक्शा के बराबर 216cc का इंजन है. जो 13.1 PS की मैक्स पॉवर के साथ 18.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. इसमें 5-स्पीड गियर बॉक्स है. तो इसकी टॉप स्पीड 70 किमी है.

इस Qute की लंबाई 2.7 मीटर है. सामान रखने के लिए 20 लीटर का फ्रंट स्टोरेज है. वहीं छत पर रैक लगाकर स्टोरेज की क्षमता बढ़ाई जा सकती है. इस गाड़ी में ड्राइवर समेत 4 लोग बैठ सकते हैं.कंपनी का दावा है कि CNG से चलाने पर ये एक किलोग्राम में 50 Km, पेट्रोल पर एक लीटर में 34 Km और LPG पर एक लीटर में 21 Km का माइलेज देती है। आपको बता दें कि इसके पहले इसी Qute को RE60 के नाम से पहचाना जाता था।


क्या होता है क्वाड्रिसाइकिल?

आपको बता दें कि क्वाड्रिसाइकिल (Quadricycle) हल्के वाहनों की एक नई कैटेगरी है. चार पहियों वाली गाड़ी को आम तौर पर क्वाड्रिसाइकिल कहा जाता है. लेकिन ये कार बाकियों से काफी अलग होती है, इसलिए इसे एक अलग कैटेगरी के तौर पर पहचाना जाता है.

बजाज की Qute को लास्ट माइल कनेक्टिविटी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। लेकिन एबीएस और एयरबैग के फीचर्स के अलावा कुछ और कंडीशन के साथ अब सरकार ने इसे इसे पर्सनल व्हीकल के तौर पर यूज करने की भी अनुमति दी है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट