Mradhubhashi
Search
Close this search box.

इलेक्ट्रिक बाइक घर में चार्ज करना पड़ा भारी, विस्फोट से 7 साल के मासूम की मौत

मुंबई। देश में इलेक्ट्रिक बाइक का बाजार दिन प्रतिदिन बढ़ते हुए नजर आरहा है। लेकिन इन इलेक्ट्रिस व्हीकल्स से ब्लास्ट की घटना रुकने का नाम ले रही है।

वसई ईस्ट के रामदास नगर से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई. एक इलेक्ट्रिक बाइक की बैटरी घर के अंदर चार्ज करने के दौरान अचानक उसमें जोरदार विस्फोट हुआ. जिसकी वजह से घर में आग लग गई और उस आग में झुलसने की वजह से 7 साल के शब्बीर अंसारी की मौत इलाज के दौरान अस्पताल में हो गई. वसई माणिकपुर पुलिस अब इस मामले में एडीआर के तहत मामला दर्ज आगे की जांच में जुट गई हैं.

इस धमाके में जहां दादी मामूली रूप से घायल हो गई, वहीं शब्बीर गंभीर रूप से झुलस गया. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां 30 सितंबर को शब्बीर ने दम तोड़ दिया. विस्फोट में खिड़की के शीशे टूट गए और घर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घरेलू उपकरण और गैजेट भी नष्ट हो गया. स्कूटर घर के बाहर खड़ा था और ठीक था. दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का जायजा लिया.

माणिकपुर पुलिस ने कहा कि बैटरी के अधिक गर्म करने से विस्फोट हो सकता है. पुलिस ने कहा कि जयपुर स्थित स्कूटर निर्माताओं को बैटरी की जांच करने के लिए कहा गया है. आकस्मिक मौत का मामला दर्ज किया गया है. सरफराज ने इस बात से इनकार किया कि बैटरी ज्यादा गर्म हो गई थी. उन्होंने कहा कि बैटरी को लगभग तीन से चार घंटे तक चार्ज करने के लिए कहा गया था. पुलिस ने निवासियों से रात के समय बैटरी और सेलफोन चार्ज नहीं करने का आग्रह किया है. पुलिस ने कहा कि ईवी बैटरियों को खुले में और वह भी निगरानी में चार्ज किया जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट