Mradhubhashi
Search
Close this search box.

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय युवक ने नशीली दवाएं देकर दर्जनों महिलाओं से किया बलात्कार, यौन संबंधों की वीडियो रिकॉर्डिंग भी हुई बरामद

सिडनी: ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में भारतीय मूल के एक व्यक्ति पर बलात्कार समेत अन्य अपराधों के 13 मामलों में मुकदमा चल रहा है. डेली मेल ने हाल ही में सिडनी में भारतीय समुदाय के बीच जाने-माने बालेश धनखड़ द्वारा किए गए कथित अपराधों का भयावह विवरण प्रकाशित किया था. धनखड़ ने कोरियाई महिलाओं में एक विशेष रुचि प्रदर्शित की और उन्हें कोरियाई से अंग्रेजी अनुवाद कार्य के लिए नौकरी के फर्जी विज्ञापन के साथ के साथ टारगेट किया।

Haryana Faridabad Women Rape Case Wiper Pipe Insert In Private Part ANN |  Haryana: फरीदाबाद में रूह कंपाने वाली घटना, महिला की रेप के बाद हत्या,  प्राइवेट पार्ट में डाली पाइप

बतादें कि सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के मुताबिक, उसने सबसे अधिक कोरिया की महिलाओं को अपना शिकार बनाया। वह जॉब इंटरव्यू के नाम पर उनसे मिला करता था। उसके बाद उनका रेप करता था। आरोपी बालेश पर न्यू साउथ वेल्स के जिला कोर्ट में मुकदमा चल रहा है। सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड के अनुसार, वह खुद को 13 रेप और अश्लील रिकॉर्डिंग के लिए दोषी नहीं मानता है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2018 में जनवरी से लेकर अक्टूबर के बीच ये सारे अपराध किए गए।

आपत्तिजनक अवस्था में वीडियो बनाया करता था

आरोप है कि बालेश ने कोरियाई-अंग्रेजी बोलने वालों के लिए नौकरी की वैकेंसी निकाली। वह अक्सर सिडनी के हिल्टन होटल में महिलाओं से मिलता था। यह होटल उसके अपार्टमेंट के पास ही था। बालेश पर आरोप है कि वह कोरियाई महिलाओं के ड्रिंक्स में नशीला पदार्थ मिलाकर उसे बेहोश कर देता था। इसके बाद वह उनकी आपत्तिजनक अवस्था में वीडियो बनाया करता था। पीड़ित महिलाओं का कहना है कि शराब पीने के बाद उन्हें चक्कर आने लगते थे। इसके बाद वह बेहोश हो जाती थी। उसके बाद का कुछ भी उन्हें याद नहीं है। कुछ लोगों ने अदालत को बताया कि उन्होंने सोचा भी नहीं था कि उनके साथ बलात्कार हुआ है। हालांकि, बालेश धनखड़ की हार्ड ड्राइव से जो वीडियो मिले हैं वह एक भयानक कहानी बताते हैं।

अलार्म घड़ी में एक गुप्त कैमरा लगा रखा था

पुलिस को बालेश के कोरियाई महिलाओं के रेप के 47 वीडियो मिले हैं। उसने हर महिला के नाम से अलग फोल्डर बना रखा था। रिपोर्ट के मुताबिक, उसने महिलाओं के वीडियो बनाने के लिए अलार्म घड़ी में एक गुप्त कैमरा लगा रखा था। पुलिस ने अक्टूबर 2018 में ही उसके घर पर छापा मारा था। इस दौरान उसके घर से डीएनए सैंपल भी इकट्ठा किए गए। पुलिस को फ्रिज में कुछ शराब और स्पोर्ट ड्रिंक्स के बोतल भी मिले। उसमें नशीली दवाइयां मिली हुई थी।

महिलाओं की सहमति लेकर वीडियो रिकॉर्ड किए

वकील के मुताबिक बलेश धनखड़ ने महिलाओं की सहमति लेकर वीडियो रिकॉर्ड किए। द सिडनी मॉर्निंग हेराल्ड की रिपोर्ट के अनुसार, पिछले सप्ताह इस केस की सुनवाई पुरी हुई। सुनवाई के दौरान बालेश कोर्ट में चुपचाप बैठा रहा। कोर्ट में उन वीडियो को भी चलाया गया। जूरी के सदस्यों के लिए वीडिया देखना मुश्किल साबित हो रहा था। उन्होंने जज से अनुरोध किया कि उन्हें जल्दी घर भेज दिया जाए।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट