Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Indian Railway: ट्रेनों में लगने जा रहे हैं सस्ते और सर्वसुविधायुक्त एसी-3 टायर इकोनॉमी कोच, जानिए इनकी खासियतें

Indian Railway: भारतीय रेलवे अब अपने मुसाफिरों को धीरे-धीरे बेहतर सुविधाएं देने जा रहा है। इसको लेकर रेलवे ने कई बदलाव किए हैं। खानपान से लेकर सुरक्षा व्यवस्था और रेलवे के कोच में बदलाव किए जा रहे हैं। रेलवे को बेहतर बनाने के उद्देश के तहत रेलवे ने कुछ लंबी दूरी की यात्री ट्रेनों के कोच बदलने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों को सस्ते एसी-3 टियर इकोनॉमी कोच से लैस किया जाएगा।

यात्रियों को मिलेगी बेहतर सुविधा

रेलवे द्वारा चयनित की गई ट्रेनों में कुछ में कोच बढ़ाए जाएंगे तो कुछ में कम किए जाएंगे। इनमें से कई ट्रेनों में नए डिजाइन किए गए थर्ड एसी इकोनॉमी कोच लगाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। ये कोच सर्वसुविधायुक्त और आधुनिक हैं। बदलाव की यह प्रक्रिया लंबे समय तक चलेगी। इन ट्रेनों में सबसे पहले हरिद्वार से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के मध्य चलने वाली ट्रेन में यह सुविधा 5 अक्टूबर से मिलेगी। इसके बाद दूसरी ट्रेनों को इस सुविधा से लैस किया जाएगा।

दिव्यांगों को भी मिलेगी सुविधा

इन नए एसी थ्री-टियर कोच में 72 के बजाय 83 यात्रियों के लिए सीट होती है। इन कोच की सबसे बड़ी खासीयत यह है कि इनका किराया सामान्य एसी थ्री टियर कोच से सस्ता होगा। कोच को बनाने में रेल यात्रियों की सुविधाओं का खास ख्याल रखा गया है। इनमें यात्रियों को ज्यादा सुविधाएं और सुरक्षा मिलेगी। मोबाइन फोन रखने के लिए विशेष जगह दी गई है तो दिव्यांगों के लिए भी कोच को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि उन्हें कोई असुविधा न हो।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट