Mradhubhashi
Search
Close this search box.

मिक्सोपैथी के खिलाफ इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने खोला मोर्चा

इंदौर। इंदौर में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। एसोसिएशन ने मिक्सोपैथी के विरोध में शुक्रवार को इमरजेंसी व कोविड 19 के मरीज को छोड़ कर शहर की सभी ओपीडी बंद रखने का फैसला लिया है।

मिक्सोपेथी के विरोध मे हड़ताल

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन शुक्रवार को मिक्सोपैथी के विरोध मे देश भर मे हड़ताल पर है। जिसके समर्थन मे इंदौर में भी स्वास्थ्य सेवाए बंद रहेगी। शुक्रवार को सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सभी क्लिनिक, हॉस्पिटलस, इन्वेस्टीगेशन सेंटर्स बंद रहेंगे लेकिन इमरजेंसी सेवाएं और कोविड़ सेवाएं चालू रहेंगी। वही इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉक्टर सतीश जोशी और सचिव डॉ साधना सोडानी ने बताया कि मिक्सोपैथी के विरोध में इंदौर के सभी नर्सिंग होम बंद रहेंगे।

आयुर्वेदिक डॉक्टर्स को सर्जरी के अधिकार देने पर मचा बवाल

दअरसल इंडियन मेडिकल एसोसिएशन का कहना है की सरकार के द्वारा आयुर्वेदिक डॉक्टर्स को सर्जरी की अनुमति देना बिना अनुभव के, नागरिको के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड होगा। जिसके विरोध मे आज सेवाओं को बंद रखा गया। गौरतलब है सरकार ने आयुर्वेदिक डॉक्टर्स को सर्जरी की इजाजत दे दी है, जिसका विरोध किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट