Mradhubhashi
Search
Close this search box.

त्योहारी सीजन में भारतीयों ने दिया चीन को 50 हजार करोड़ रुपए का झटका

नई दिल्ली। दिवाली से पहले भारतीयों ने चीन को तगड़ा झटका दिया है। चीनी सामानों के बहिष्कार से चीन को 50 हजार करोड़ का नुकसान हुआ है। चीन के तीखे तेवर का भारतीयों ने करारा जवाब दिया है।

अर्थव्यवस्था में उछाल

कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने कहा है कि चीनी समानों के बहिष्कार की वजह से चीन को इस त्योहारी सीजन में 50 हजार करोड़ रुपये के कारोबारी नुकसान का अनुमान है। वहीं कोरोना से पस्त पड़ी अर्थव्यवस्था में उछाल आया है। घरेलू स्तर पर ग्राहकी बढ़ने से अर्थव्यवस्था में दो लाख करोड़ रुपये के कारोबार की संभावना है।

चीनी सामानों का बहिष्कार

दो साल बाद ऐसा मौका आया है जब बेहतर कारोबार की उम्मीद जताई जा रही है। इस बार व्यापारी वर्ग एक बड़े कारोबार की उम्मीद कर रहा है। कैट ने कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी कैट ने ‘चीनी सामानों के बहिष्कार’ का आह्वान किया है और देश के कारोबारियों और आयातकों ने चीन से आयात बंद कर दिया है जिसकी वजह से इस दिवाली त्यौहारी सीजन में चीन को करीब 50 हजार करोड़ रुपये का कारोबारी घाटा होने वाला है। वहीं उपभोक्ता भी चीनी सामान खरीदने में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं।

20 बड़े शहरों से नहीं मिले ऑर्डर

एक रिसर्च के हवाले से कहा गया है कि इस साल देश के 20 बड़े शहरों के कारोबारियों ने दिवाली के सामान, पटाखों या अन्य समान वस्तुओं का कोई ऑर्डर चीन को नहीं दिया है। जबकि हर साल राखी से नए साल तक 5 महीनों में भारतीय व्यापारी और निर्यातक चीन से लगभग 70 हजार करोड़ रुपये का माल आयात करते हैं।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट