Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती रैली के लिए जारी की अधिसूचना, जुलाई में होंगे रजिस्ट्रेशन

नई दिल्ली। भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती रैली के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। इसके लिए जुलाई से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की शुरुआत हो रही है। हाल ही में घोषित की गई नई प्रक्रिया के तहत सैनिक अग्निपथ के जरिए सशस्त्र बलों का हिस्सा बनेंगे। खास बात है कि उनकी सेवा का कार्यकाल 4 सालों का होगा।

वीओ- भारतीय सेना ने अग्निवीर भर्ती रैली के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी कर दी। अग्निपथ योजना के तहत होने वाली इस भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन जुलाई से शुरू होगा। इससे पहले, रविवार को भारतीय वायु सेना ने अग्निपथ योजना को लेकर डिटेल्स जारी की थी। भारतीय वायु सेना ने रविवार को अग्निपथ भर्ती योजना की डिटेल्स जारी की।

जुलाई में होंगे रजिस्ट्रेशन

इसके तहत आयु सीमा 17.5 साल से 21 साल रखी गई है। अग्निवीरों को पहले साल 30 हजार, दूसरे साल 33 हजार, तीसरे साल 36 हजार 500 और चौथे साल 40 हजार रुपये प्रति महीने सैलरी दी जाएगी। वायु सेना की ओर से जारी डिटेल्स में बताया गया कि अग्निवीर चार साल के लिए भर्ती होंगे। सभी भारतीय नागरिक अग्निपथ भर्ती योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आयु सीमा 17.5 से 21 साल होनी चाहिए। अग्निवीरों को हर साल 30 दिन की छुट्टी मिलेगी। इसके अलावा, चिकित्कीय सलाह पर सिक लीव का भी लाभ मिलेगा। अग्निवीरों को चार साल पूरा करने के बाद सेवा निधि पैकेज दिया जाएगा, जो इनकम टैक्स के दायरे से बाहर होगा। उन्हें पहले साल 21 हजार, दूसरे साल 23 हजार 100, तीसरे साल 25 हजार 550 और चौथे साल 28 हजार रुपये इनहैंड सैलरी मिलेगी।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट