Mradhubhashi
Search
Close this search box.

Bhopal में होगी India VS Bangladesh Series, प्रदेश के सोनू गोलकर का भी हुआ चयन

भोपाल। एक बार फिर भोपाल अंतराष्ट्रीय क्रिकेट मैच की मेजबानी का गवाह बनेगा। क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड इन इंडिया यहां भारत और बांग्लादेश की ब्लाइंड क्रिकेट टीमों के बीच टी-20 और वनडे क्रिकेट सीरीज कराएगा।

इसके साथ ही भारतीय ब्लांइड क्रिकेट टीम इस साल अपने सीजन की शुरुआत भी भोपाल से करेगी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का आयोजन 24 से 29 दिसंबर तक किया जाएगा। इस द्विपक्षीय शृंखला में दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और इतने की टी-20 मैच होंगे। यह सीरीज नीलबड़ के फ़ेथ ग्राउंड  में होगी। इससे पहले अक्टूबर 2018 में भेल मैदान में भारत-श्रीलंका सीरीज हुई थी। वहीं कोरोना के चलते भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 सीरीज नहीं हो पाइ थी।

भारतीय टीम 24 से 29 दिसंबर तक तीन टी-20 और तीन एकदिवसीय मैच खेलेगा यह भारत में खेली गई बांग्लादेश के खिलाफ पहली द्विपक्षीय संख्ला है साथ ही कोविड-19 के बाद भारत में भारतीय टीम का यह पहला अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट हैं। क्रिकेट एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड मध्य प्रदेश के अध्यक्ष डॉ राघवेंद्र शर्मा ने कहा कि इस बार एक बड़ी बात यह है कि ब्लाइंड क्रिकेट के इतिहास में पहली बार भोपाल में डे नाइट मैच भी आयोजित होगा। वही भारतीय टीम में चयनित हुए प्रदेश के ब्लाइंड खिलाड़ी सोनू गोलकर ने कहा कि इंडिया वर्ल्ड चैंपियन टीम है और टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेगी।

भारत पांच वनडे वर्ल्ड कप में दो बार, दो टी-20 में दोनों बार विजेता रहा है। एक एशिया कप भी जीता है। इसमें भारत ने 2012 और 2017 का टी-20, 2014 और 2018 का वल्र्ड कप जीता है। जबकि 2014 में हुए एकमात्र एशिया कप भी भारत के ही नाम रहा है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट