Mradhubhashi
Search
Close this search box.

कोरोना पर भारत सख्त, चीन समेत 10 देशों के यात्रियों पर कड़े नियम

नई दिल्ली। भारत ने सोमवार को कहा कि ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे और सिंगापुर सहित यूरोप के देशों से आने वाले यात्रियों को भारत आगमन पर अतिरिक्त उपायों का पालन करने की जरूरत होगी। इसमें भारत आने के बाद कोविड-19 टेस्टिंग भी शामिल है। इसके साथ ही अमेरिका, यूएई, कतर, फ्रांस और जर्मनी सहित 99 देशों से आने वाले उन यात्रियों को क्वारंटाइन मुक्त आगमन की इजाजत दी गई है, जिन्होंने अपना पूरा टीकाकरण करा लिया है। यह निर्णय ऐसे समय में आया है, जबकि देश ने विदेशी पर्यटकों को गैर-चार्टर पर अनुमति दी है। भारत ने पिछले मार्च में टूरिस्ट वीजा निलंबित कर दिया था और 15 अक्टूबर से उन्हें चार्टर पर मंजूरी देकर फिर से शुरू कर दिया था।

कोविड की नकारात्मक रिपोर्ट

भारत के लिए प्रस्थान के 72 घंटों के भीतर एक कोविड नकारात्मक रिपोर्ट के अलावा इन 99 देशों (जिन्हें श्रेणी ए कहा जाता है) के यात्रियों को भी एयर सुविधा पोर्टल पर अपना पूर्ण टीकाकरण प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा।

टीकाकरण प्रमाणपत्रों को लेकर समझौता

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी दिशानिर्देश के मुताबिक, ऐसे देश हैं जिनका भारत के साथ राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त या डब्ल्यूएचओ द्वारा मान्यता प्राप्त टीकों के टीकाकरण प्रमाणपत्रों की पारस्परिक मान्यता पर एक समझौता है। इसी तरह, ऐसे देश हैं जिनका वर्तमान में भारत के साथ ऐसा कोई समझौता नहीं है, लेकिन वे भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त या डब्ल्यूएचओ द्वारा मान्यता प्राप्त टीकों से पूरी तरह से छूट देते हैं। पारस्परिकता के आधार पर, ऐसे सभी देशों के यात्री जो भारतीयों को क्वारंटाइन फ्री प्रवेश प्रदान करते हैं, उन्हें आगमन (श्रेणी ए देश) पर कुछ छूट दी जाती है।

श्रेणी ए देशों के लिए ये है दिशानिर्देश

श्रेणी ए देशों से पूरा टीकाकरण कर आने वालों के लिए दिशानिर्देश में कहा गया है कि यदि कोई यात्री ऐसे देश से आ रहा है जिसके साथ भारत में डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुमोदित कोविड -19 टीकों (श्रेणी ए) की पारस्परिक स्वीकृति के लिए पारस्परिक व्यवस्था है, यदि पूरी तरह से टीका लगाया गया है, तो उन्हें हवाईअड्डे से बाहर निकलने की अनुमति दी जाएगी और आगमन के बाद 14 दिनों तक वे अपने स्वास्थ्य की स्वयं निगरानी करेंगे।

इन देशों को रखा जोखिम में

कुछ देशों को वर्तमान में भारत द्वारा कोविड के दृष्टिकोण से जोखिम में रखा गया है, जिसमें यूके, दक्षिण अफ्रीका, ब्राजील, बांग्लादेश, बोत्सवाना, चीन, मॉरीशस, न्यूजीलैंड, जिम्बाब्वे और सिंगापुर सहित यूरोप के देश शामिल हैं। इसमें कहा गया है कि जोखिम वाले देशों को छोड़कर अन्य देशों के यात्रियों को हवाई अड्डे से बाहर जाने की अनुमति होगी और आगमन के बाद 14 दिनों के लिए वे अपने स्वास्थ्य की स्वयं निगरानी करेंगे। यह उन देशों सहित सभी देशों के यात्रियों पर लागू होता है, जिनके साथ डब्ल्यूएचओ द्वारा अनुमोदित कोविड -19 टीकों की पारस्परिक स्वीकृति के लिए पारस्परिक व्यवस्था भी मौजूद है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट