Mradhubhashi
Search
Close this search box.

भारत ने रचा इतिहास: पहली बार इंग्लैंड को 10 विकेट से हराया, बुमराह ने झटके 6 विकेट; रोहित-धवन के बल्ले चमके

लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 10 विकेट से अपने नाम किया। यह वनडे इतिहास में पहला मौका है, जब भारत ने अंग्रेजों पर 10 विकेट की जीत हासिल की है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 110 रन बनाए थे। वनडे में यह इंग्लैंड का भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर था। इसके जवाब में भारत ने बिना कोई विकेट खोए 114 रन बनाकर जीत हासिल कर ली।
प्लेयर आॅफ द मैच बुमराह ने स्विंग गेंदबाजी का शानदार नजारा पेश करते हुए अपने वनडे करियर की बेस्ट बॉलिंग की। उन्होंने पहले तीन बल्लेबाजों समेत कुल छह खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।

जीत के हीरो

जसप्रीत बुमराह: इस मैच के सबसे बड़े हीरो जसप्रीत बुमराह रहे। उन्होंने पहले ही ओवर से धमाल मचाया और अपना स्पेल 7.2-3-19-6 पर खत्म किया.।

मोहम्मद शमी : अगर एक छोर से बुमराह आग बरसा रहे थे तो दूसरे छोर से मोहम्मद शमीकी स्विंग गेंदबाजी इंग्लिश खिलाड़ियों के होश उड़ा रही थी।

ऋषभ पंत: विकेटकीपर ऋषभ पंत इस मैच में पूरी लय में दिखे और डाइव कर कैच लपके।

रोहित शर्मा की कप्तानी पारी

गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद कप्तान रोहित शर्मा और शिखर धवन की बारी थी। रोहित शर्मा ने शिखर धवन के साथ 114 रन की ओपनिंग नाबाद साझेदारी की।

टीम इंडिया की बॉलिंग

मोहम्मद शमी- 7 ओवर, 31 रन, 3 विकेट
जसप्रीत बुमराह- 7.2 ओवर, 19 रन, 6 विकेट
प्रसिध कृष्णा- 5 ओवर, 26 रन, 1 विकेट

47 साल बाद दोहराया करिश्मा

वनडे क्रिकेट में पहली 10 विकेट की जीत भारत को ही मिली थी। 1975 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया ने लीड्स में ईस्ट अफ्रीका को हराया था। वनडे क्रिकेट में ऐसा सिर्फ दूसरी बार हुआ है, जब टीम इंडिया के लिए सारे 10 विकेट फास्ट बॉलर्स को मिले। इससे पहले 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ मीरपुर वनडे में ऐसा हुआ था। तब स्टुअर्ट बिन्नी ने 6 और मोहित शर्मा ने 4 विकेट चटकाए थे।

भारत के खिलाफ इंग्लैंड न्यूनतम स्कोर

बुमराह ने 7.2 ओवर में 19 रन देकर छह विकेट लिए। वे इंग्लैंड में किसी वनडे मैच में पांच या अधिक विकेट लेने वाले भारत के पहले तेज गेंदबाज बन गए है। भारत के खिलाफ इंग्लैंड का यह न्यूनतम स्कोर भी है।

पांच हजार रन जोड़ने वाली रोहित-धवन की जोड़ी

-इंग्लैंड को केवल 25.2 ओवर में आउट करने के बाद भारत की ओपनिंग जोड़ी ने टारगेट 18.4 ओवर में हासिल कर लिया। रोहित-शिखर (5108 रन) की जोड़ी सचिन तेंडुलकर-सौरव गांगुली (6609 रन) के बाद वनडे में पांच हजार रन जोड़ने वाली भारत की दूसरी जोड़ी बन गई।
-रोहित ने वनडे इंटरनेशनल में 45वीं फिफ्टी लगाई और अपनी पारी के दौरान इंग्लैंड में सर्वाधिक वनडे रन (1411) बनाने वाले प्लेयर भी बन गए।

तोड़ा गिलक्रिस्ट और हेडेन का रिकार्ड

रोहित व धवन के बीच इस मैच में बतौर ओपनर पेयर 17वीं शतकीय साझेदारी हुई। अब वनडे क्रिकेट में बतौर ओपनिंग पेयर सबसे ज्यादा शतकीय साझेदारी करने के मामले में ये दोनों बल्लेबाज दूसरे नंबर पर आ गए हैं। धवन और रोहित ने एडम गिलक्रिस्ट और मैथ्यू हेडेन को पीछे छोड़ दिया। इन दोनों बल्लेबाजों ने बतौर ओपनिंग पेयर 16 शतकीय साझेदारी की थी।

18 साल बाद 10 ओवर में पांच विकेट झटके

भारत की ओर से बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी ने भी शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट ले लिए। भारत ने इंग्लैंड के 5 विकेट 10 ओवर में ही गिरा दिए थे। 2004 के बाद यह कारनामा पहली बार टीम इंडिया के गेंदबाजों ने किया है। इससे पहले दाम्बुला में यूएई के खिलाफ भारत ने 10 ओवर में 5 विकेट लिए थे।

14 को दूसरा मैच

श्रृंखला का दूसरा मुकाबला 14 जुलाई को लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट