Mradhubhashi
Search
Close this search box.

महिदपुर में धूमधाम से मनाया स्वतंत्रता दिवस, प्रशासनिक अधिकारियों ने किया ध्वजारोहण

महिदपुर। रविवार को महिदपुर में 15 अगस्त का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। एसडीएम कैलाश ठाकुर ने तहसील कार्यालय, कृषि उपज मंडी और उप जेल में ध्वजारोहण किया है। इस दौरान सभी ने राष्ट्रगान गाया और एक दूसरे को 75 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।

देशभर में 15 अगस्त का पर्व उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया। महिदपुर में भी विभिन्न शासकीय कार्यालयों पर स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण हुआ। सबसे पहले एसडीएम कैलाश ठाकुर ने उप जेल महिदपुर में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। जिसके बाद कैदियों को संबोधित करते हुए जीवन में परिवर्तन करने की बात कही। साथ ही अपराधों से दूर रहने की सलाह भी दी। इसके बाद तहसील कार्यालय परिसर में एसडीएम कैलाश ठाकुर और तहसीलदार विनोद कुमार शर्मा ने झंडा वंदन किया। राष्ट्रगान के बाद सभी ने एक दूसरे को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी। एसडीएम ने कृषि उपज मंडी कार्यालय पर भी ध्वजारोहण करते हुए महात्मा गांधी के चित्र पर पूजन किया।

महिदपुर से मृदुभाषी के लिए दिपक कुमार मीणा की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट