Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IND vs PAK: 29 साल में विश्व कप में भारत को पाक ने दी करारी शिकस्त, 3 खिलाड़ी दिग्गजों पर पड़े भारी

IND vs PAK: टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए हाई वोल्टेज मैच में भारत को करवा चौथ के दिन करारी हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 151 रनों का स्कोर बनाया। कप्तान कोहली ने 49 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली। पाकिस्तान के लिए शाहीन अफरीदी ने 3 विकेट लिए। 152 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान ने 13 गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस तरह पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया।

भारत की खराब शुरुआत

मैच में पाक की तरफ से मोहम्मद रिजवान 79 रन और बाबर आजम 68 रन नाबाद बनाए। इस दौरान भारतीय गेंदबाज विकेट के लिए तरस गए। इससे पहले शाहीन अफरीदी ने पहले ही ओवर में रोहित शर्मा को 0 पर आउट कर पाक को बेहतरीन शुरुआत दिलाई। अफरीदी ने अगले ही ओवर में केएल राहुल (3) को आउट कर भारत को जोरदार झटका पहुंचाया। टीम इंडिया को पहली बाउंड्री 18 गेंदों के बाद मिली, जब सूर्यकुमार यादव ने शाहीन अफरीदी की गेंद पर छक्का लगाया।

तीसरे विकेट के लिए कोहली और सूर्यकुमार यादव ने 21 गेंदों पर 25 रन जोड़कर पारी को संभाला। इस बीच हसन अली ने सूर्या (11) को आउट कर भारत को एक और झटका दिया। ऋषभ पंत और विराट कोहली ने चौथे विकेट के लिए 40 गेंदों पर 53 रन जोड़े। शानदार बैटिंग कर रहे पंत (39) को पवेलियन भेजने का काम शादाब खान ने किया। कप्तान कोहली ने एक छोर को संभालकर रखा और शानदार 57 रनों की पारी खेली। रवींद्र जडेजा ने (13) और हार्दिक पंड्या ने (11) रन बनाए।

टीम इंडिया ने ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ को किया सपोर्ट

नई दिल्ली। विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 विश्व कप के मैच से पहले घुटने के बल बैठकर ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ मूवमेंट को अपना सपोर्ट दिया। रोहित शर्मा और केएल राहुल के बल्लेबाजी के लिए उतरने से पहले भारतीय खिलाड़ियों ने टीम डगआउट के बाहर घुटने के बल बैठकर इस वैश्विक मुहिम को समर्थन दिया। पाकिस्तानी क्रिकेटरों ने अपने दिल पर हाथ रखकर मुहिम को समर्थन दिया।

यूएई और ओमान में खेले जा रहे टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला जारी है। इस मैच में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने कप्तान विराट कोहली की 57 रनों की जोरदार कप्तानी पारी के दम पर पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य रखा है। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने भी 39 रनों की अहम पारी खेली। पाकिस्तान की ओर से शाहीन शाह अफरीदी ने सर्वाधिक तीन विकेट झटके।

भारतीय क्रिकेट टीम ने पहली बार इस तरह से समर्थन जताया है। अमेरिका में पिछले साल मई में अफ्रीकी अमेरिकी जॉर्ज फ्लॉयड की पुलिसकर्मी के हाथों मौत के बाद से दुनिया भर के खिलाड़ियों ने घुटने के बल बैठकर नस्लवाद के खिलाफ इस आंदोलन को समर्थन जताया है। इससे पहले इंग्लैंड ने भी वेस्टइंडीज को सुपर-12 राउंड के ग्रुप-1 के मुकाबले में खिलाड़ियों ने नस्लवाद के खिलाफ लड़ाई में सपोर्ट दिया था। दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने मैच से पहले घुटने के बल बैठकर नस्लवाद के खिलाफ एकजुटता का संदेश दिया था।

भारत के टॉप तीन बल्लेबाजों पर भारी पड़े शाहीन अफरीदी

टी-20 वर्ल्डकप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेला गया। इसमें पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए भारत को सात विकेट पर 151 रनों पर रोक दिया। भारत की शुरुआत ही खराब रही और पाकिस्तानी तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने जल्दी ही दोनों सलामी जोड़ी रोहित शर्मा और लोकेश राहुल को तीसरे ओवर में ही पवेलियन भेज दिया। अफरीदी ने रोहित और राहुल को आउट करने के बाद विराट कोहली को भी अपना तीसरा शिकार बनाया। हालांकि कोहली ने 57 रनों की जोरदार कप्तानी पारी खेली।

अपनी इस पारी में उन्होंने 49 गेंदों पर पांच चौके और एक छक्का लगाया। दरअसल, मैच शुरू होने से पहले कई क्रिकेट एक्सपर्ट्स ने कहा था कि भारत के टॉप तीनों बल्लेबाजों को शाहीन अफरीदी को खेलने में मुश्किल हो सकती है। अफरीदी ने अपने प्रदर्शन से क्रिकेट पंडितों की भविष्यवाणी सच कर दी है। उन्होंने भारत के टॉप तीनों बल्लेबाजों- रोहित, राहुल और विराट का विकेट लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स की भविष्यवाणी सच कर दी है।

अफरीदी ने अपनी गेंदबाजी स्पेल में चार ओवर में 31 रन देकर सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए और तीनों विकेट भारत के टॉप तीन बल्लेबाजों का था। कोहली इस मैच से पहले पाकिस्तान के खिलाफ एक बार भी टी-20 वर्ल्ड कप में आउट नहीं हुए थे, लेकिन अफरीदी ने यह रिकॉर्ड तोड़ दिया। अफरीदी अब पहले पाकिस्तानी गेंदबाज बन गए हैं, जिन्होंने टी-20 वर्ल्ड कप में कोहली को आउट किया है।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट