Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IND vs NZ : शुभमन ने लगाया दोहरा शतक, 208 रन बनाकर आउट हुए

भारत-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज का पहला मुकाबला हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। भारतीय टीम ने 48.3 ओवर में 7 विकेट पर 336 रन बना लिए हैं। शुभमन गिल और कुलदीप यादव खेल रहे हैं।

Shubhman Gill: वनडे में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले इंडियन, 23 साल की उम्र  में 200 रन बनाकर तोड़े कई रिकॉर्ड

गिल ने वनडे करियर में पहली बार दोहरा शतक जमाया है। वे सबसे तेज एक हजार रन बनाने वाले भारतीय भी बने। गिल ने 19 पारियों में यह मुकाम हासिल कर विराट कोहली और शिखर धवन के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा। यह गिल की करियर बेस्ट इनिंग है। इससे पहले 130 रन उनका बेस्ट स्कोर था।

गिल ने कीवी गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए शानदार शतक जड़ दिया. गिल ने 87 गेंदों पर शतक पूरा किया, जिसमें 14 चौके और दो छक्के भी शामिल थे. गिल के वनडे इंटरनेशनल करियर का यह तीसरा एवं लगातार दूसरा शतक रहा

अपनी शतकीय पारी के दौरान शुभमन गिल ने वनडे क्रिकेट में अपने हजार रन पूरे कर लिए. 23 साल के शुभमन गिल ने महज 19वीं इनिंग में हजार रन पूरे किए है. गिल अब सबसे कम पारियों में हजार रन बनाने वाले संयुक्त रूप से दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. गिल ने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को भी पीछे छोड़ दिया है. बाबर आजम ने 21 पारियों में अपने हजार रन पूरे किए थे.

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट