Mradhubhashi
Search
Close this search box.

IND vs NZ: मैच जीतकर भारतीय टीम ने बनाया अनोखा विश्व रिकॉर्ड

IND vs NZ: जयपुर में खेले गए पहले टी-20 मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस जीत में रोहित और सूर्यकुमार यादव ने अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही भारतीय टीम ने एक अनोखा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

टी-20 फॉर्मेट में 50वीं जीत

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम ने टी-20 फॉर्मेट में अपनी 50वीं जीत दर्ज की। इसके साथ ही भारतीय टीम पहली टीम बन गई है जिसने 50वीं बार लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज की है। इससे पहले पाकिस्तान, भारत और ऑस्ट्रेलिया ने एकसमान 49 मैचों में जीत दर्ज की थी। इसके बाद इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड का नंबर आता है जिन्होंने 42, 35 और 32 मैच जीते हैं।

टॉस जीतकर मैच जीता

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। इसका फायदा उनको मिला और टी-20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन करने वाले डेरिल मिचेल बिना खाता खोले भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आऊट हो गए। इसके बाद मार्टिन गप्टिल और मार्क चैपमैन दोनों के पचास रनों की बदौलत न्यूजीलैंड ने 164 रन बनाए।

सूर्यकुमार, मैन ऑफ द मैच

जवाब में भारतीय टीम की शुरूआत बेहतर रही और रोहित शर्मा और सूर्यकुमार ने बेहतर बल्लेबाजी की। 164 रनों का लक्ष्य भारतीय टीम ने पांच विकेट के नुकसान पर बना लिया। सूर्यकुमार मैन ऑफ द मैच रहे। उन्होंनें 62 रनों की शानदार पारी खेली।

ये भी पढ़ें...
क्रिकेट लाइव स्कोर
स्टॉक मार्केट